Sawan Kanwar Yatra 2022: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति शुरू हो जाती है. शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है. कांवड़िए भी सावन के महीने में कांवड़ यात्रा लेकर हरिद्वार जाते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की ओर से हर-हर महादेव का जयघोष किया जाता है. उत्तराखंड जानेवाले श्रद्धालुओं और कांवडियों की परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने खास सुविधा दी है. नोएडा डिपो से दिल्ली एनसीआर के श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार तक बस सेवा शुरू की गई है.


नोएडा डिपो से हरिद्वार के लिए 24 घंटे बस


दिल्ली एनसीआर से बड़ी तादाद में हर साल उत्तराखंड के हरिद्वार कांवड़िए और श्रद्धालु जाते हैं. भोले बाबा का दर्शन करनेवाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को परिवहन विभाग ने यात्रा से जुड़ी परेशानी दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. खास बात ये है कि बस सेवा का लाभ श्रद्धालु 24 घंटे उठा सकेंगे. श्रद्धालुओं के लिए बस नोएडा में मोरोना डिपो से खुलेगी. 


Delhi News: दिल्ली पुलिस की खास पहल, FM से मिलेगा लोगों को लाइव ट्रैफिक अपडेट, जानें- कैसे मिलेगी जानकारी


टिकट लेने में भक्तों को नहीं होगी परेशानी


नोएडा डिपो के अधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई से बस सेवा की शुरुआत हो गई है. मोरना डिपो से खास सुविधा पूरे सावन कावड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी. भोले के भक्तों को पहले से टिकट नहीं करवाना पड़ेगा और न ही डिपो में इंतजार करना होगा बल्कि बस में बैठने के साथ कंडक्टर से टिकट मिल जाएगा. एक बस में सीट फुल होने के बाद दूसरी बस को रवाना किया जाएगा. 


Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते बूंदा-बांदी से लेकर तेज बारिश के आसार, जानें- आज के मौसम का पूरा हाल