Delhi Poll 2025: दिल्ल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान से सियासी बवाल मच गया है. उनके बयान के बाद से कांग्रेस बिधूड़ी पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर आपत्ति जताते हुए निशाना साधा है.

कन्हैया कुमार ने 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, ''रमेश बिधूड़ी वही बोलता है जो उसने संघ की शाखा में सीखा है. कहीं भी बोले, चाहे सड़क हो या संसद, बोलेगा वही जो शाखा का संस्कार और विचार है. इनके जैसों की मानसिकता महिला, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा और ग़रीब विरोधी है जो अक्सर ज़ुबान पर आ जाती है. इनके सदबुद्धि की कामना करता हूं.''

अलका लांबा का कालकाजी में प्रदर्शन

कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस की कालकाजी से प्रत्याशी अलका लांबा ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कालकाजी गईं और वहां बिधूड़ी का पुतला फूंका. अलका लांबा ने कहा कि रमेश बिधूड़ी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी, रमेश बिधुड़ी और अलका लांबा के बीच मुकाबला है.

हालांकि बयान के बाद बवाल मचता देख रमेश बिधूड़ी ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख हुआ हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं.

ये भी पढ़ें- अगर लालू यादव ने बोला है तो क्या आप भी ऐसे बोलेंगे? इस सवाल पर क्या बोले BJP नेता रमेश बिधूड़ी