Kailash Gehlot Resigns: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन इस्तीफा देने से पहले राजधानी की जनता को उन्होंने कई बड़ी सौगातें दी. शनिवार को उन्होंने नजफ़गढ़ से झज्जर- बादली (हरियाणा) अन्तर्राज्यीय ई-बस सेवा की शुरुआत की. इसके अलावा अंतर्राज्यीय रूट बहादुरगढ़-नजफ़गढ़-गुरुग्राम पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की. वहीं उन्होंने नजफगढ़ के मित्राऊं गांव में दिल्ली के सबसे बड़े 4 कुश्ती मैट, AC हॉल और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.
लाखों लोगों को मिलेगी सुविधाकैलाश गहलोत ने नजफ़गढ़ से झज्जर- बादली के लिए जिस अन्तर्राज्यीय ई-बस सेवा की शुरुआत की है हरियाणा के लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है. झज्जर एवं आसपास के काफी गांव जैसे बादली, खेड़ी जट, खुंगाई, जहांगीरपुर, बोरिया, बाजितपुर, सिकंदरपुर, महमूदपुर माजरा, दर्यापुर गांव के लाखों लोगो को यातायात की सुविधा मिलेगी. झज्जर से नजफगढ़ तक यातायात सुविधा शुरू होने से लाखों लोगो को ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक आने में सुविधा होगी और दिल्ली के लोगो को झज्जर ज़िले के गांवों तक जाने में सुविधा होगी.
इसके अलावा शनिवार को कैलाश गहलोत ने बहादुरगढ़, नजफ़गढ़ और गुरुग्राम रोड पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की. इस रूट पर बस सुविधा शुरू होने से हरियाणा के मुख्य गांव बहादुरगढ़, गुरुग्राम, दौलताबाद, बजघेरा को लाभ मिलेगा और दिल्ली के काफ़ी गांव और कॉलोनी के लाखों लोगों को हरियाणा से कनेक्टिविटी मिलेगी. ये परिवहन सुविधा न केवल लोगों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के बीच आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी.
युवाओं को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगातवहीं गहलोत ने नजफगढ़ के मित्राऊं गांव में पहला सबसे बड़ा चार कुश्ती मैट और एसी हॉल का उद्घाटन कर इसे ग्रामवासियों को समर्पित किया. गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा से ही अपने देश का नाम रोशन किया है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस कुश्ती हॉल में दिल्ली और हरियाणा के समस्त खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिलेगी और वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे.
उन्होंने आगे लिखा कि आज हम कह सकते हैं कि नजफगढ़ खेलों का गढ़ है. मुझे पूरा यक़ीन है कि पहले की तरह भविष्य में भी खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते रहेंगे. यह काम्प्लेक्स न केवल खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी सुविधा होगी, बल्कि यह इस पूरे ग्रामीण क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण योगदान करेगा.
यह भी पढ़ें: Kailash Gahlot के इस्तीफे पर दिल्ली कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर किया ये दावा