Journalism Courses Fees In Jamia: इन दिनों छात्रों में मास कम्युनिकेशन (mass communication) की पढ़ाई करने का क्रेज काफी बढ़ गया है. दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia University) का एजेके मास कम्युनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर (AJK Mass Communication And Research Center) देश के टॉप मीडिया विभागों में गिना जाता है. यही वजह है कि यहाँ की पढ़ाई की गुणवत्ता को देखते हुए छात्र जामिया से मीडिया का कोर्स करना चाहते हैं.


हिंदी में एम.ए मास मीडिया की हो रही है शुरुआत 
हालांकि जामिया विश्वविद्यालय में मीडिया के कई कोर्स पढ़ाए जाते हैं. ग्रेजुएशन स्तर पर विश्वविद्यालय का हिन्दी विभाग बी.ए मास मीडिया (हिन्दी) करवाता है. यह जानकारी देना आवश्यक है कि हिन्दी विभाग ने वर्ष 2022-2023 के शैक्षणिक सत्र से एम.ए मास मीडिया (हिन्दी) का कोर्स भी करवा रहा है. एम.ए में दाखिले भी लिए गए हैं. 


एजेके मास कम्युनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर अलग विभाग है. MCRC में ग्रेजुएशन करने के बाद मास्टर्स के लिए मीडिया के दो कोर्स चलते हैं. पहला एम.ए मास कम्युनिकेशन और एम.ए कनवर्जेंट जर्नलिज्म है. एम.ए मास कम्युनिकेशन ख़ास तौर से फिल्म और टेलीविजन के लिए डिज़ाइन किया गया है, वहीं एम.ए कनवर्जेंट जर्नलिज्म खालिस मीडिया की विस्तार से पढाई करने के लिए मास्टर्स कोर्स है.               


जानते हैं हिन्दी विभाग के B.A मास मीडिया एवं M.A मास मीडिया की फीस 


B.A मास मीडिया 3 साल का स्नातक कोर्स है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं. इस स्नातक कोर्स के लिए सालाना छात्रों से 72,00 रुपये फीस ली जाती है. वहीं M.A मास मीडिया हिन्दी सेल्फ फाइनेंस कोर्स है. इसके लिए विश्वविद्यालय 33,700 रुपये प्रति सेमेस्टर छात्रों से फीस चार्ज करेगा. दोनों कोर्स में 40 सीटें हैं. इसके अलावा हिन्दी विभाग पत्रकारिता में डिप्लोमा भी करवाता है. इस डिप्लोमा कोर्स का नाम पीजी डिप्लोमा इन टीवी जर्नलिज्म है. यह एक वर्ष का कोर्स है, जिसके लिए 43,840 रुपये फीस ली जाती है.   


जानते हैं MCRC के दोनों मास्टर्स कोर्स की फीस 
 
MCRC के M.A मास कम्युनिकेशन कोर्स में एक शैक्षणिक सत्र के लिए 50 सीटें निर्धारित हैं. यह दो वर्ष का मास्टर्स कोर्स है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं. इसके लिए प्रथम वर्ष में 77,110 रुपये एवं दूसरे वर्ष में 64,710 रुपये फीस ली जाती है. जबकि एम.ए कनवर्जेंट जर्नलिज्म एक सेल्फ फाइनेंस कोर्स है. इसमें एक शैक्षणिक सत्र में 20 सीटें होती हैं. इस कोर्स के लिए प्रथम वर्ष में 86,320 रुपये फीस है, वहीं दूसरे वर्ष में 73,920 रुपये फीस है.


यह भी पढ़ें-


MBA Fees In Delhi: दिल्ली में करना चाहते हैं एमबीए का कोर्स? जानिए- DU, Jamia, Hamdard सहित बड़े संस्थानों में फीस क्या है