Jamia Milia Islamia Academic Calendar 2022-23 Launched: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia University) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर (Jamia Milia Islamia Academic Calendar 2022-23) जारी कर दिया है. ये एकेडमिक कैलेंडर (JMI Academic Calendar) अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्लासेस के पहले साल के छात्रों के लिए जारी हुआ है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक जेएमआई (JMI Delhi) के यूजी और पीजी क्लासेस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स की क्लासेस 01 अगस्त 2022 से शुरू होंगी. बता दें कि यूनिवर्सिटी ने फर्स्ट ईयर की छोड़कर बाकी सभी के लिए फिजिकल क्लासेस शुरू होने की घोषणा हाल ही में की है.


जरूरी तारीखें –


जेएमआई के एकेडमिक कैलेंडर (JMI Academic Calendar 2022-23) में दी जानकारी के अनुसार पहले सेमेस्टर के एग्जाम दिसंबर के पहले 15 दिनों में संपन्न कराए जाएंगे. जबकि अगले सेमेस्टर की क्लासेस फरवरी 2023 की एक तारीख से शुरू होंगी.


क्या कहना है यूनिवर्सिटी का –


इस बारे में जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘कुलपति, जामिया, फैकल्टी ऑफ डीन की सिफारिश पर और आईएमआई अधिनियम, 1988 के खंड 11 (3) के संदर्भ में और अकादमिक परिषद की ओर से यूजी / प्रथम सेमेस्टर / वर्ष के पीजी पाठ्यक्रम (कोविड -19 स्थितियों के अधीन) के लिए सत्र 2022-23 के शैक्षणिक कैलेंडर को मंजूरी दे दी है.’


इस तारीख से शुरू हुई थी फिजिकल क्लासेस –


जामिया ने मार्च में अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर और अंतिम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाएं फिर से शुरू कीं. प्रथम और द्वितीय वर्ष के स्नातक छात्र और प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Computer Instructor Exam: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की Answer Key जारी, भरे जाएंगे 10,000 से अधिक पद 


IIMC Admission 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI