Jee Mains Result 2025: दिल्ली के हर्ष झा ने JEE Mains 2025 में कमाल कर दिखाया है. बिहार के बेगूसराय के इस होनहार ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की और दिल्ली का टॉपर बनकर सबका दिल जीत लिया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें देशभर के 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर पाया. इनमें दिल्ली के दो चैंपियन शामिल हैं, और हर्ष झा उनमें से एक हैं. 

 


हर्ष मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली में रहकर उन्होंने अपनी मेहनत से ये बड़ा मुकाम हासिल किया. पिछले दो साल से वो JEE की तैयारी में जुटे थे. रिजल्ट आने के बाद इंस्टीट्यूट में उनके टीचर्स ने मिठाई खिलाकर उनकी इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया. 

 


हर्ष के जीत का मंत्र: मेहनत, अनुशासन और स्मार्ट पढ़ाई

 

हर्ष ने बताया कि वो रोज़ 5-6 घंटे पढ़ाई करते थे. उनका रूटीन इतना पक्का था कि कोई कसर नहीं छूटी. सुबह वो मुश्किल सब्जेक्ट्स जैसे मैथ्स पर फोकस करते, क्योंकि उन्हें ये सबसे टफ लगता था. शाम को आसान टॉपिक्स की प्रैक्टिस करते. हर्ष के पिता एक टीचर हैं, जिनका सपोर्ट उनकी इस कामयाबी की बड़ी वजह रहा. हर्ष ने कहा, "मैंने इतने शानदार रिजल्ट की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मेरी मेहनत रंग लाई''. 

 



हर्ष का अगला टारगेट JEE Advanced क्रैक करना है, और इसके लिए वो अभी से जी-जान से जुट गए हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ दिल्ली बल्कि बिहार का भी नाम रोशन किया है. हर्ष का कहना है, "JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स कभी प्रेशर न लें. बस अपनी पढ़ाई पर फोकस करें और मेहनत करते रहें.

 



क्या रहा इस बार का रिजल्ट?

 

JEE Main 2025 में 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में 21 स्टूडेंट्स जनरल कैटेगरी से हैं, जबकि EWS, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) और SC कैटेगरी से एक-एक स्टूडेंट ने ये स्कोर हासिल किया. सेशन 1 में 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला था. हर्ष की इस कामयाबी ने स्टूडेंट्स के लिए एक मिसाल कायम की है.

 

दिल्ली वालों के लिए खास

 

दिल्ली में पढ़ने वाले तमाम स्टूडेंट्स के लिए हर्ष झा की ये कामयाबी किसी प्रेरणा से कम नहीं. अगर आप भी JEE की तैयारी कर रहे हैं, तो हर्ष का ये मंत्र याद रखें- मेहनत करो, स्मार्ट पढ़ो और हिम्मत कभी मत हारो.