JMI Free Residential Coaching: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए. देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. यूपीएससी की टॉपर श्रुति शर्मा ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी तौयारी की है. नहीं इस साल रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी से 23 उम्मीदवार यूपीएससी में चुने गए हैं. इसी के साथ एक बार फिर कोचिंग ने अपना स्टैंडर्ड कायम रखा है. श्रुति शर्मा इसी कोचिंग की छात्रा रही हैं.
12 उम्मीदवार मुस्लिम उम्मीदवारों का चयनआयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. जबकि जामिया के 23 सफल उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवार मुस्लिम हैं. वहीं यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप चार रैंक हासिल करने वाली लड़कियां हैं.
Delhi News: दिल्ली दंगों के कथित आरोपी नेताओं को हाई कोर्ट की राहत, जवाब दाखिल करने के लिए दिया समय
दी जाती है फ्री कोचिंगगौरतलब है कि जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग (आरसीए) वंचित तहके के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण देती है. सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक रेजिडेंशियल कोचिंग एक है. यहां हर साल टेस्ट के जरिए 200 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है और इन्हीं को प्रशिक्षण दिया जाता है.
10 सालों में 245 छात्र सिविल सर्विसेस में चुने गएजामिया की आरसीए एक ऐसी कोचिंग एकेडमी है जहां से बीते 10 सालों में 245 छात्र सिविल सर्विसेस में चुने गए हैं. साथ ही यहां सिविल सर्विसेस के अलावा 376 अन्य छात्र का पीसीएस, बैंक पीओ, आरबीआई जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में भी चयन हुआ है. इस कोचिंग में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.
Heavy Rain Thunderstorm in Delhi: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश शुरू