JMI Covid Vaccination Amrit Mahotsav: जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली (JMI New Delhi) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) सेलिब्रेशन के भाग के रूप पांच दिनों का कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप की शुरुआत आज यानी 02 अगस्त 2022 दिन मंगलवार से हुई है. आज से शुरू होकर ये कैंप 6 अगस्त तक चलेगा. इसमें 18 साल से ऊपर के लोग भाग ले सकते हैं. इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि ‘अंडर द मिशन मोड’ के अंतर्गत एक कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है जिसके नाम ‘कोविड वैक्सीनशन अमृत महोत्सव’ (Covid Vaccination Amrit Mahotsav) है.


कौन कर रहा है कैंप आयोजित –
इस कैंप का आयोजन यूनिवर्सिटी के ही डॉ एम ए अंसारी हेल्थ सेंटर द्वारा किया जा रहा है. इस बाबत यूनिवर्सिटी द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है क कैंप का इनॉग्रेशन जेएमआई वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर के हाथो होगा और इस दौरान कई और नई सुविधाएं भी हेल्थ सेंटर को दी जाएंगी.


रूटीन वैक्सीनेशन सेंटर भी चल रहा है-
विश्वविद्यालय ने दिल्ली सरकार के सहयोग से एक 'नियमित टीकाकरण केंद्र' शुरू किया है, जहां हर गुरुवार को छोटे बच्चों को केंद्र के यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (UIP) के अनुसार टीके लगाए जाएंगे.


इन सुविधाओं की भी होगी शुरुआत –
कुलपति मैक्स हेल्थ केयर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आरिफ मुस्तकीम के सहयोग से एक माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री, मुफ्त कार्डियोलॉजी ओपीडी और अंसारी हेल्थ सेंटर में एक मुफ्त ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी का भी उद्घाटन करेंगी. बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्र 8-10 अगस्त से फिजियोथेरेपी छात्रों के लिए तीन दिवसीय 'बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


DU Lakshmibai College: लक्ष्मीबाई कॉलेज की लाइब्रेरी में लागू हुई नई व्यवस्था, बिना रजिस्ट्रेशन ले गए किताब तो बजेगा अलार्म


DPHCL Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में जूनियर इंजीनियर और एकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती, 18 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI