IRCTC Amazing Andaman Tour Package: अगले महीने अंडमान- निकोबार (Andaman-Nicobar) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railway) आपके लिए पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, उत्तरी खाड़ी और रॉस द्वीप के पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए 05 रातों और 06 दिनों का टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. ये एयर पैकेज है जो अगले महीने से उपलब्ध हो जाएगा. इसके तहत आपको ऊपर बतायी गई सभी डेस्टिनेंशंस पर घुमाया जाएगा. ये डीलक्स टुअर पैकेज है जिसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी.


कब से चलेगी फ्लाइट –


आईआरसीटीसी के इस पैकेज के लिए फ्लाइट पहले फेज में 02 मार्च से 07 मार्च 2022 के बीच चलेगी. इसके बाद अगले फेज में 23 मार्च से 28 मार्च 2022 के मध्य फ्लाइट ली जा सकती है. इस टूर के अंतर्गत आपको रहने से लेकर खाने तक की सुविधा दी जाएगी. ये एयर टुअर है जिसकी फ्लाइट दिल्ली से पकड़ी जा सकती है.


कैसे आगे बढ़ेगा टूर –


आईआरसीटीसी का ये टूर पहले दिन दिल्ली से शुरू होगा और यहां से फ्लाइट जाएगी पोर्ट ब्लेयर. यहां पहले दिन सभी पर्यटन स्थल जैसे कोव बीच, नौसेना संग्रहालय, मानव विज्ञान संग्रहालय, सेलुलर जेल आदि घुमाए जाएंगे. दूसरे दिन एलिफेंटा बीच पर ब्रेकफास्ट के बाद हैवलॉक बीच के लिए निकल जाएंगे. यहां घूमने के बाद नील आईलैंड, नॉर्थ बे होते बुए रॉस आइलैंड ले जाया जाएगा और पोर्ट ब्लेयर छोड़ दिया जाएगा. यहां से वापस दिल्ली की फ्लाइट ली जाएगी और यहां पर ये टूर खत्म हो जाएगा.


क्या कीमत है इस टूर पैकेज की –


इस टुअर की कीमत सिंग्ल ऑक्यूपेंसी में 62,950 रुपए है. दो लोगों के होने पर कीमत हो जाएगी 50,820 रुपए प्रति व्यक्ति. इसी तरही तीन लोगों के होने पर प्रति व्यक्ति 49,090 रुपए का ये टूर पैकेज आपको पड़ेगा. विस्तार से जानने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – irctctourism.com 


यह भी पढ़ें:


IRCTC Thailand Package: यूपी वालों के लिए इंडियन रेलवे लाया है थाइलैंड का ये शानदार पैकेज, बुक करें और घूमें बैंकॉक से लेकर पटाया तक 


IRCTC Ahmedabad Tour: गुजरात घूमना चाहते हैं तो चुनें रेलवे का ये पैकेज, कम बजट में सेरा टूरिस्ट प्लेसेस देख सकेंगे