इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अब देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी (वाराणसी) की भव्य यात्रा कराएगी. आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 'देखो अपना देश' (Dekho Apna Desh) के अंतर्गत अब एक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (Deluxe AC Tourist Train) काशी की यात्रा के लिए चलाई जा रही है. यात्रियों को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत 7 भव्य स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.

डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए काशी की यात्रा

आईआरसीटीसी की ओर से दिव्य काशी यात्रा के लिए चलाई जा रही डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डीलक्स ट्रेन 22 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. यात्रा के दौरान 4 रात 5 दिन लगेंगे. यात्रियों को रहने खाने और घुमाने तक की सारी सुविधाएं आईआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रा के लिए ट्रेन में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, वाराणसी के होटल में रुकने और अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर घुमाने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही वहां पहुंचने के बाद जिन जगहों पर ले जाया जाएगा उसके लिए आईआरसीटी की ओर से ही वाहनों का प्रबंध होगा. ट्रेन और वाहनों में सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराए जाएंगे. 

Goa Elections: बीजेपी में बगावत जारी, टिकट नहीं मिलने के बाद PWD मंत्री दीपक पाऊसकर का इस्तीफा

Delhi: दिल्ली का 'बदनाम गैंग' चढ़ा पुलिस के हत्थे, ओटीटी प्लेटफार्म पर पुष्पा और भौकाल मूवी देखकर बनाया था गैंग

'दिव्य काशी यात्रा' के लिए IRCTC की व्यवस्था

डीलक्स ट्रेन नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ स्मारक, वाराणसी के प्रमुख घाट, नौका विहार, सायंकालीन गंगा आरती, संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत अन्य सभी प्रमुख मंदिर, पंचकोशी यात्रा के दर्शन कराएगी. आईआरसीटीसी की ओर से चलाई जा रही डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में रात के खाने से लेकर सुबह का ब्रेकफास्ट आदि की व्यवस्था होगी. यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की ओर से 156 सीटें ट्रेन में सुनिश्चित की गई हैं, जिसमें प्रथम श्रेणी में 96 और द्वितीय श्रेणी में 60 सीटें हैं. प्रथम श्रेणी की सीटों के लिए 29,950 रुपए प्रति व्यक्ति और द्वितीय श्रेणी के लिए 24,500 प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा. इससे पहले आईआरसीटीसी की ओर से अयोध्या के लिए डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाई गई थी और अब दिव्य काशी यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com और टोल फ्री नंबर 1800110139 के अलावा +91- 8287930202, 828793057 पर टिकट बुक करा सकते हैं.