Delhi Howrah Route: देश के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग मंगलवार को आठ घएटे के लिए बंद रहेगा. इससे पैसेंजर, एक्सप्रेस और मालगाड़ी ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी. गौतम बुद्ध नगर के दादरी में निर्माण कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बंद रहेगा. मेगा ब्लॉक के दौरान यहां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा. निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने चार एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर ट्रेन पहले ही रद्द कर दी हैं. जबकि पांच ट्रेनों के समय बदले हैं. कुछ ट्रेनें अलीगढ़-दनकौर के बीच ही चलाई जाएंगी.

मेगा ब्लॉक का फैसलाहालांकि निर्माण कार्य की वजह से कई और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं. डीएफसीसी के ईस्टर्न कॉरिडोर की लिंक लाइन खुर्जा से ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी तक बन रही है. बोड़ाकी में ईस्टर्न कॉरिडोर का न्यू बोड़ाकी नाम से स्टेशन बनाया गया है, जहां छह रेल लाइनें हैं. इनमें से तीन दादरी स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग से जुड़ेंगी. यहां रोजाना दो से तीन घंटे काम होता था. हालांकि मंगलवार को आठ घंटे तक निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से मेगा ब्लॉक का फैसला लिया गया है. 

Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर जारी रहेगी बादलों की लुका-छिपी, बारिश की भी है संभावना, जानें- मौसम का लेटेस्ट अपडेट

9 अगस्त तक होगा कामवहीं मेगा ब्लॉक के दौरान काम पूरा कराने के लिए डीएफसीसी के मुख्य महाप्रबंधक मेरठ अनिल कालरा, सिविल के तनवीर सिंह, विद्युत विभाग के प्रणव प्रियदर्शी और सिगंल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के शोभित यादव चार दिन दादरी में डेरा डाले हुए हैं. यहां 9 अगस्त तक निर्माण कार्य किया जाएगा. 

ट्रेनों की दूरी को किया कमइंडियन रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा मार्ग की कुछ ट्रेनों की दूरी में बदलाव किया है. दो अगस्त को पूरी-आनंद विहार ट्रेन (ट्रेन नंबर 12815) और जयनगर जंक्शन नई दिल्ली ट्रेन (ट्रेन नंबर 12561 ) का संचालन अलीगढ़-दनकौर के बीच तक होगा. वहीं हथिया-आनंद विहार ट्रेन (ट्रेन नंबर 12873) का संचालन टूंडला- दनकौर के बीच तक ही होगा.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट अपडेट, जानें- दिल्ली से MP और राजस्थान तक तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का ताजा रेट