नई दिल्ली: भारतीय सेना का 75वां स्थापना दिवस (75th Indian Army Day) पहली बार राजधानी दिल्ली (Delhi) से बाहर बेंगलुरु (Bengaluru) में मनाया जा रहा है. रविवार को बेंगलुरु के मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (MEG) सेंटर में थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) की मौजूदगी में विशेष परेड (Special Parade) का आयोजन किया गया है. इस दौरान जनरल पांडे सैनिकों को संबोधित करेंगे और बहादुर सैनिकों को सम्मानित भी करेंगे. इस दौरान वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट भी किया जाएगा और ड्रोन ऑपरेशन्स को प्रदर्शित किया जाएगा. ये स्पेशल परेड सुबह 9 बजे शुरू होगी.


15 जनवरी का दिन होता है खास
भारत में हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) के रूप में मनाया जाता है. इस बार देशवासी 75वां भारतीय सेना दिवस मनाएंगे. भारत के सबसे पहले सेना प्रमुख फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (K M Cariappa) के सम्मान में इसे मनाया जाता है. 15 जनवरी के दिन ही केएम करिअप्पा ने सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उन्हें अंतिम ब्रिटिश सेना प्रमुख जनरल फ्रांसिस बुचर (Francis Butcher) से साल 1949 में कमान मिली थी. आजाद भारत के पहले सेना प्रमुख के एम करिअप्पा को प्यार से 'कीपर' कहा जाता था. उनका जन्म 28 जनवरी 1900 में कर्नाटक में हुआ था. करियप्पा ने भारत पाकिस्तान युद्ध 1947 का नेतृत्व किया था. रिटायरमेंट के बाद में उन्हें 1986 में फील्ड मार्शल का रैंक प्रदान किया गया. इसके अलावा दूसरे विश्व युद्ध में बर्मा में जापानियों को शिकस्त देने के लिए उन्हें ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर का सम्मान भी मिला था. 


ये होगी टाइलाइन




सेना दिवस की अहमियत
इसी के चलते हर साल 15 जनवरी को सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिक को उनकी बहादुरी के लिए पूरा देश सलाम करता है. सेना मुख्यालय में एक बड़े उत्सव का आयोजन किया जाता है. दिल्ली छावनी केएम करिअप्पा परेड ग्राउंड में एक परेड का आयोजन किया जाता है. परेड की सलामी भारतीय सेना प्रमुख लेते हैं. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2017 के मुताबिक भारत की सेना को दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना है. इस दौरान सेना की ताकत का नमूना पेश किए जाते हैं. इस साल पहली बार ऐसा मौका है जब राजधानी दिल्ली से बाहर सेना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. सलामी-दस्ते और मार्चिंग-बैंड के साथ-साथ मोटरसाइकिल डिस्प्ले, पैरा-मोटर और कॉम्बेट फ्री फॉल का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही इस साल वीर सैनिकों को वीरता-पदक भी दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जवानों का जोश हाई