भारत-पाकिस्तान मैच के बीच AAP का दिल्ली में प्रदर्शन, कहा- 'खून और क्रिकेट...'
IND vs PAK Asia Cup: आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के सदस्यों ने मैच का विरोध करते हुए कनॉट प्लेस में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके साथ AAP के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया.

एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बीच आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. 'आप' छात्र विंग का दिल्ली के कनॉट प्लेस में जमावड़ा लगा और भारत- पाकिस्तान मैच का विरोध करते हुए नारेबाजी की गई. वहीं AAP के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे और मैच का विरोध करते हुए कहा कि खून और खेल एक साथ नहीं चल सकता है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में जुटे छात्र विंग के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दुबई में रविवार शाम को एक दूसरे के आमने सामने है. इस मैच को लेकर भारत में विपक्षी दलों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी छात्र विंग @ASAP4Students का दिल्ली के कनॉट प्लेस में भारत- पाकिस्तान मैच का विरोध प्रदर्शन pic.twitter.com/pR4ie4YWJI
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 14, 2025
खून और खेल एक साथ नहीं चलेगा- AAP
उधर, AAP के सैकड़ों कार्यकर्ता भी दिल्ली के कनॉट प्लेस में भारत पाकिस्तान मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि खून और खेल एक साथ नहीं चलेगा. हालांकि बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया.
#WATCH | Aam Aadmi Party (AAP) workers protested against the India-Pakistan match at Connaught Place in Delhi. They were later dispersed by the police. pic.twitter.com/S1pDY8wN5S
— ANI (@ANI) September 14, 2025
सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला
इससे पहले शनिवार (13 सितंबर) को भी आम आदमी पार्टी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला भी जलाया. भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया.
इस दौरान दिल्ली के पूर्व मंत्री भारद्वाज ने ये भी चेतावनी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मैच दिखाने वाले क्लब, पब और रेस्तरां का पर्दाफाश करेंगे ताकि लोग यहां जाना बंद कर देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























