Delhi AAP News: दिल्ली विधानसभा का सत्र 13 मई से शुरू होने जा रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की ओर से 2 अत्यंत महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे. आज (10 मई) को AAP नेता आतिशी (Atishi) ने इस बात की औपचारिक घोषणा की.

Continues below advertisement

उन्होंने बताया कि पहला प्रस्ताव "निंदा प्रस्ताव" होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जाएगी. बता दें कि इस हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया था, जिसे आतिशी ने पहले भी “कायराना हरकत” करार दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा इस हमले की सख्त शब्दों में निंदा होनी चाहिए. इस प्रस्ताव के माध्यम से दिल्ली विधानसभा केंद्र सरकार से यह भी मांग कर सकती है कि वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करे, जिससे इस प्रकार की घटनाओं दोबारा न हो.

दूसरे प्रस्ताव में करेंगे ऑपरेशन सिंदूर का सम्मान-  आतिशी 

Continues below advertisement

वहीं आतिशी ने कहा कि दूसरा प्रस्ताव "धन्यवाद प्रस्ताव" के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जो भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" (Operation Sindoor) के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने के लिए होगा. आतिशी ने बताया कि यह ऑपरेशन आतंकवादियों और उनके समर्थकों के विरुद्ध एक निर्णायक कार्रवाई थी, जिसने देशवासियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और प्रबल किया है.

उनका कहना है कि हम दिल्ली विधानसभा के माध्यम से भारतीय सेना को नमन करना चाहते हैं. उनका साहस, समर्पण और देश के लिए किया गया बलिदान शब्दों से परे है. यह प्रस्ताव न केवल सेना के जवानों बल्कि उनके परिवारों के प्रति भी सम्मान प्रकट करने का एक प्रयास है, जो हर दिन देश के लिए अपार त्याग करते हैं.”

AAP ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन दोनों प्रस्तावों के जरिए वे न केवल संवेदना और सम्मान प्रकट करना चाहते हैं, बल्कि जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है.