15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. खासकर लाल किला और उसके आसपास के इलाकों को किले की तरह सील किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त तक सभी गैर-पारंपरिक हवाई गतिविधियों पर बैन लगा दिया है. इसमें ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर और रिमोट से चलने वाले छोटे विमानों तक शामिल हैं.

जारी किए गए सख्त आदेश

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है. आदेश का मकसद स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या आतंकी हमले की आशंका को पहले ही नाकाम करना है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना सुरक्षा का कारण

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से आतंकी संगठनों की तरफ से बदले की धमकियों को लेकर इंटेलिजेंस अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, पहलगाम हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे आतंकी अड्डों को तबाह किया था. इसी के बाद से दिल्ली समेत कई बड़े शहरों को लेकर खतरे की आशंका बढ़ गई है.

लाल किले की सुरक्षा में कोई चूक नहीं

दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर लाल किले की सुरक्षा पूरी तरह संभाल ली है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. जल्द ही लाल किला ऑटोमैटिक फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRC) जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस होगा.

नकली बम टेस्ट में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें आज नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहे 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. ये घटना लाल किले के एंट्री गेट पर हुई थी, जहां एक आंतरिक सुरक्षा टेस्ट के तहत नकली विस्फोटक लाया गया था.

पीएम ने मांगे जनता से भाषण के लिए सुझाव

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'जैसे-जैसे हम स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों की राय सुनने के लिए उत्सुक हूँ!' उन्होंने जनता से MyGov पोर्टल और NaMo ऐप के जरिए थीम और विचार भेजने की अपील की.

15 अगस्त को पीएम मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे ऐसा करने वाले तीसरे सबसे ज्यादा बार भाषण देने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.