प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरा होने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस संगठन की राष्ट्रसेवा की यात्रा पर देश गर्व करता है. अब इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरएसएस को फर्जी संगठन बताया.
फर्जी संस्था, फर्जी अकाउंट चला रहे- संदीप दीक्षित
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में शुक्रवार (15 अगस्त) को संदीप दीक्षित ने कहा, "RSS का रिजस्ट्रेशन क्या है. बैंक अकाउंट क्या है? ये तो हैं नहीं तो संस्था कौन सी हो गई? फर्जी संस्था चल रही है. फर्जी नाम से चल रही है. फर्जी अकाउंट चला रहे हो. ये भी तो बताओ कि 100 साल में आपके लोगों को पैसे कहां से मिले? आप कहते हो कि आप देश सेवा करते हो तो उसकी धन-संपत्ति कहां से आती है. कुछ तो पता चले. ये तो हमें आज तक पता नहीं चला. जो 100 सालों में रजिस्टर तक नहीं हो पाई, उसका कौन सा 100 सालवां उत्सव मनाएंगे ये तो मुझे नहीं पता."
GST पर पीएम मोदी के ऐलान पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने अपने भाषण में GST का भी जिक्र किया. उन्होंने घोषणा की कि दिवाली तक जीएसटी की दरें काफी कम हो जाएंगी जिससे आम आदमी और एमएसएमई को फायदा होगा. इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, "डर लगता है. जब भी प्रधानंमत्री किसी चीज का बदलाव करते हैं, हालात बद से बदतर हो जाती है. मैं तो आशा करूंगा कि कोई बदलाव न करें. इनके तमाम बदलाव देश ने देख लिए हैं."
खरगे-राहुल के लाल किला न जाने पर क्या बोले?
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के लाल किले के कार्यक्रम में न जाने पर संदीप दीक्षित ने कहा, "हमने पिछली बार देखा कि राहुल गांधी को तीसरी या चौथी लाइन में बैठाया था. वहां मिनिस्टर ऑफ स्टेट्स भी नहीं बैठते हैं. आप अपनी तरफ से प्रोटोकॉल में किसी को असम्मान दें, किसी को जानबूझकर ऐसा बिठाकर दिखाना चाहें कि आप उस व्यक्ति पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो ज्यादा बेहतर है कि घर से ही उनका भाषण सुनें."