Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक भलस्वा झील समय के साथ पर्यटक स्थल में तब्दील हो गया. अब यहां सैलानी खूबसूरती को निहारने के साथ बोटिंग का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन हाल ही यमुना नदी में आई बाढ़ की मार इस झील पर भी पड़ा है. भलस्वा झील पर बनाये गए इस बोट क्लब में जगह-जगह पानी भर गया था. नतीजन महीने भर तक यह बोट क्लब बंद रहा, जिससे सैलानियों को थोड़ी निराशा भी हुई थी. महीने भर बाद यह बोट क्लब के फिर से शुरू होने से सैलानियों के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी हैं. 


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भलस्वा झील में बोटिंग फिर से शुरू हो गया है. मंगलवार को यहां आये सैलानियों ने बोटिंग का लुत्फ उठाया और इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. दसअसल, महीने भर पहले यमुना के जल स्तर के बढ़ने और फिर नालों के बैक मारने की वजह से झील के चारों तरफ पानी भर गया था. जिस वजह से पर्यटन विभाग ने इसे बंद कर दिया था. हालात सामान्य होने के बाद दिल्ली पर्यटन विभाग ने मिट्टी भरकर इस बोट क्लब को फिर से शुरू करने लायक बनाया. 


आजादी के दिन बोटिंग का लुत्फ उठाने पहुंचे सैलानी


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न मनाने के लिए घर से बाहर घूमने के लिए निकले लोगों को बोटिंग शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं थी. फिर भी जब यहां से गुजरते वक्त उनकी नजर यहां हो रही चहलकदमी और बोटिंग पर पड़ी तो वे खुद को यहां आने से रोक नहीं पाए. अपने परिवार के साथ बोटिंग करने पहुंचे सैलानी रमेश ने बताया कि उन्हें इसके खुले होने ही उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने देखा कि यह खुला हुआ है तो वे परिवार के साथ आजादी के जश्न के मौके पर इस झील और सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने यहां आ गए. वहीं, उनके साथ आईं उनकी पत्नी सुनीता ने कहा कि यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. वे चाहती हैं कि ये हमेशा ही खुला रहे और लोग यहां आकर बोटिंग और झील की खूबसूरती का आनंद ले सकें.


यह भी पढ़ें:  Independence Day 2023: दिल्ली में फ्री सुविधाओं पर सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, गिनाई दिल्ली सरकार की 3 प्राथमिकताएं