Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक चोरी की वारदात का वीडियो सामने आया है,  जिसमें दो महिलाएं ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने से आई और असली अंगूठी की जगह नकली अंगूठी रखती दिखाई दी. चोरी की घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों महिलाओं की करतूत साफ नजर आ रही है.

Continues below advertisement

बड़ी चालाकी से दोनों ने वारदात को दिया अंजाम

वीडियो में देखा गया है कि दो महिलाएं दुकान में आती हैं और अंगूठी देखने को कहती हैं. जब वहां का स्टाफ दोनों को अंगूठी दिखाने लगता है. उसी दौरान एक महिला अंगूठी को अपने हाथ में लेती है. दुकान में मौजूद महिला स्टाफ दूसरे ग्राहकों को भी सामान दिखाने में व्यस्त थी, तभी महिला ने बड़ी ही चालाकी से असली अंगूठी की जगह नकली अंगूठी रख दी और असली अंगूठी अपनी महिला साथी को पकड़ा दी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं की हरकत साफ नजर आई है. इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य ग्राहक और दुकानदार इस घटना से बिल्कुल अनजान रहे.

Continues below advertisement

यूजर्स ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि दुकान के मालिक ने दोनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई या नहीं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं की हरकत और चेहरे साफ तौर पर देखें जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल होने के बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स सामने आए. लोगों ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.