Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अहमदाबाद में वाइब्रेट गुजरात (Vibrant Gujarat) ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर रखे गए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले जो एक बीच बोया था वह अब विशाल पेड़ बन गया है. उधर, कांग्रेस ने पीएम मोदी के वाइब्रेंट गुजरात को लेकर किए गए दावे पर हमला बोला है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात केवल पीएम मोदी के भाषणों में दिखता है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ''जब पीएम मोदी वाइब्रेट की बात करते हैं तो गुजरात में दो गुजरात हैं. एक वो गुजरात जो हम पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों में सुनते हैं और दूसरा वो गुजरात जो गुजरात जाकर देखा जाता है. वो एक ऐसा गुजरात है जिसमें भ्रष्टाचार की वजह से मोरबी का हादसा होता है. जानें जाती हैं, एक गुजरात वह है जहां उना में दलित भाइयों को निर्वस्त्र करके पीटा जाता है, एक गुजरात वह है जहां हजारों लड़कियां गायब हो जाती हैं और उनकी फाइलें थानों में धूल फांक रही हैं.''



गुजरात में बंद हो रहे स्कूल- प्रतापगढ़ी
पीएम मोदी पर आगे हमलावर अंदाज में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ''जहां बेसिक शिक्षा के लिए आदिवासी और ग्रामीण अंचलों के लोग तरस रहे हैं. विद्यालय बंद हो रहे हैं और ये जानकारी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के शिक्षा मंत्री ने दी है. दोनों गुजरात में बहुत अंतर है. ये गुजरात भाषणों के लिए बहुत अच्छा है जिसे वाइब्रेंट गुजरात कहते हैं.''


वाइब्रेंट एमपी क्यों नहीं बना पाए- प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ''मेरा पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि आपकी तो और भी कई राज्यों में सरकार है आप वाइब्रेंट मध्य प्रदेश क्यों नहीं बना पाए.वाइब्रेंट कर्नाटक क्यों नहीं बना पाए जहां 40 प्रतिशत कमिशन के कारण आपकी सरकार चली गई. मध्य प्रदेश में आपकी सरकार जाने वाली है. जहां मजबूर होकर सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को आपको चुनाव लड़ाना पड़ रहा है. पीएम मोदी के भाषणों का भारत अलग है और असलियत का भारत अलग है.


ये भी पढ़ें-  Delhi-NCR की तर्ज पर होगा Ayodhya का विस्तार, नृपेंद्र मिश्रा बोले- 'अलग से इस योजना पर काम करे यूपी सरकार'