Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी और गर्म हवाओं की वजह से लगभग सभी जगह हीटवेव जैसे हालात बने हुए हैं. अप्रैल महीने में ही पड़ रही मई-जून वाली भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के अभी आसार भी नहीं हैं. गर्मी के साथ चल रही तेज गर्म हवाओं ने भी लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर रखी है. 


राहत की बात ये है कि आने वाले दिनों में दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से कुछ निजात मिलती नजर आ रही है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में आज से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्पन्न हो रहा है, जिससे अगले दो-तीन दिनों में बढ़ते तापमान से राहत मिल सकती है. सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया. वहीं, शाम के वक्त वायु की गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई. लगभग हर स्थान पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. 


दिल्ली वालों को मिलेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का लाभ


भारत मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो स्थानों पर शाम के समय या रात में बहुत हल्की बारिश होने या फिर बूंदाबांदी होने की संभावना. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आज तेज बारिश की संभावना है, जो आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड तक जाएगा. इससे अगले दो-दिन दिनों में लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाएगी. जो पारा अभी 40 के पार जाता दिख रहा है उसमें 3 डिग्री तक कि गिरावट की संभावना जाहिर की जा रही है.


 2-3 दिनों में मिलेगी गर्मी से राहत: सोमा सेन


आईएमडी की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया कि अभी दिल्ली समेत देशभर में तापमान काफी बढ़ा हुआ है. लगभग सभी जगह हीटवेव जैसे हालात हैं, लेकिन अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली के लोगों को इस गर्मी से राहत मिल जाएगी, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसका असर अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली में भी दिखने की संभावना है. जल्दी ही लोगों को इस बढ़े हुए तापमान से राहत मिल जाएगी.


वायु गुणवत्ता भी रही खराब


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मंगलवार सुबह नौ बजे के आसपास दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 198 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है. वहीं, शाम तक हवा में सुधार होने के स्थान पर प्रदूषण अधिक बढ़ गया और शाम चार बजे के बुलेटिन के अनुसार राजधानी का एक्यूआई 206 रहा,जो खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा यानी 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है.


यह भी पढ़ें: