दिल्ली में अप्रैल के महीने में पड़ रही तपती गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में पिछले 72 सालों में ऐसा दूसरी बार हुआ जब अप्रैल का महीना इतना अधिक गर्म रहा. इस समय अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के कई स्थानों पर गर्म लू के साथ पारा 46 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया.

राजधानी दिल्ली में अप्रैल के महीने में पिछले 12 साल के दौरान यह सर्वाधिक अधिकतम तापमान है, जब 18 अप्रैल 2010 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले अप्रैल महीने का अब तक का सबसे अधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस है जो 29 अप्रैल 1941 को दर्ज किया गया था. वहीं पिछले साल अप्रैल में दिल्ली का अप्रैल महीने का औसत अधिकतम तापमान 37.30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले साल 2020 में यह 35.30 डिग्री सेल्सियस और 2019 में 37.30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.

Delhi: पांच साल की बच्ची की मौत के बाद माता-पिता ने दान किए बेटी के ऑर्गन, गमगीन पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात

अब दिल्ली में 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को अधिकतम 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  दिल्ली के खेल परिसर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मुंगेशपुर (45.9 डिग्री सेल्सियस), नजफगढ़ (45.9 डिग्री सेल्सियस) और पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक है.