Delhi Weather: दिल्ली में फिलहाल कोहरे और शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने दी जरूरी जानकारी
Weather Forecast: आईएडी के मुताबिक हिमालय के रीजन में बारिश के आसार हैं जबकि मैदानी इलाकों में बारिश तो नहीं होगी लेकिन शीतलहर और दिन के वक्त मौसम काफी ठंडा रहेगा.

Delhi News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में अगले दो दिनों तक कोहरा (Fog) और शीतलहर (Cold Wave) का असर बरकरार रहेगा. हालांकि इसके बाद मौसम में थोड़ी सुधार की गुंजाइश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कमजोर पड़ रहा है और जिसका असर अब केवल हिमालय के क्षेत्रों में हैं. विभाग ने बताया कि दो दिन के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार होगा.
IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, ''अभी पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी मौसम की स्थिति रहने वाली है, वह भी खासकर पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में. हालांकि मैदानी इलाके में इसर नहीं होने वाला है. कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, कोहरे के कारण दिन में काफी ठंड रहती है. कोहरा ही वह वजह है जिससे सड़क, रेल यातायात और हवाई उड़ान प्रभावित हो रहा है. पूरे उत्तर भारत दिन का मौसम बहुत ठंडा रह रहा है. और क्योंकि कुछ दिन आसमान साफ रहे इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हम उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देख रहे हैं. स़़ड़क, रेल और एविएशन में दिक्कत हो रही है.''
https://twitter.com/ANI/status/1747187297538506756
हिमालयी क्षेत्र में बारिश के आसार
सोमा सेन ने आगे बताया कि पश्चिम विक्षोभ के कारण पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में आज (मंगलवार) और कल (बुधवार) बारिश होगी. मैदान इलाके में ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी, सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर भी रहेगी. कम से कम दो दिनों तक उत्तर भारत के मौदानी इलाकों में ऐसा मौसम रहेगा और उसके बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. बता दें कि कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली और यहां आने वाली रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है जबकि कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें प्रभावित हुईं. इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ा है. उड़ान प्रभावित होने पर यात्रियों के लिए विमानन कंपनियों की ओर से रहने की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: पत्नी ने भाई को बुला पति को पिटवाया, साले ने इतना पीटा की चली गई जीजा की जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















