Indira Gandhi Airport: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट वर्ष 2021 में यात्रियों की संख्या (फूटफॉल) के मामले में दुनिया का 13 वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है. आईजीआई ने पिछले साल के मुकाबले इस साल तीन स्थान की छलांग लगाई है. 2020 में आईजीआई फूटफॉल के मामले में 16 वें स्थान पर था. 

IGI से 3.7 करोड़ यात्रियों ने यात्रा कीएयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के अनुसार, 2021 में IGIA से 3.7 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की. वहीं 2020 में 2.8 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी. इस हिसाब से 2021 में आईजीआई में पिछले साल के मुकाबले इस साल 30.3% अधिक यात्रियों ने यात्रा की. वहीं पिछले दिल्ली एयरपोर्ट के 13वें पायदन के अलावा विश्व में 10 एयरपोर्ट अमेरिका में और दो चीन में हैं. बता दें कि 2019 में, IGIA से रिकॉर्ड 6.9 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी. 

CBSE Re-evaluation 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें – स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

अटलांटा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट 2021 में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में अमेरिका का अटलांटा रहा, जहां 7.6 करोड़ यात्री, डलास फोर्ट वर्थ पर 6.2 करोड़ यात्री और डेनवर से 5.9 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की. वहीं 2020 में चीन का गुआंगझू एयरपोर्ट यात्री संख्या के हिसाब से देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था. चीन में यात्रा पर रोक रहने के कारण पिछले साल यह आठवें स्थान पर आ गया था.

2021 में 3.3 लाख विमान उड़े2021 में प्लेन की आवाजाही के मामले में, दिल्ली एयरपोर्ट से 3.3 लाख विमानों ने उड़ान भरी, जबकि 2020 में महज 2.5 लाख विमानों ने उड़ान भरी थी. इस श्रेणी के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट अटलांटा है जहां से 7.1 लाख विमान, शिकागो से 6.8 लाख और डलास फोर्थ वर्थ एयरपोर्ट से 6.5 लाख विमानों ने उड़ान भरी. एसीआई (Airports Council International) 717 सदस्यों के साथ दुनिया के हवाई अड्डों का व्यापार संघ है. यह 185 देशों में 1,950 हवाई अड्डों का संचालन करता है. नया डेटा 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 2,600 से अधिक एयरपोर्ट पर ट्रैफिक देखने के लिए है.

Monkeypox Delhi: मंकीपॉक्स की जांच के लिए पुणे नहीं भेजे जाएंगे सैंपल, अब एम्स में भी जांच की सुविधा, तैयारी पूरी