हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार के सदस्य, उनके चचेरे भाई 45 वर्षीय आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. गुरुवार (8 अगस्त) की रात हुई इस वारदात के बाद से हुमा कुरैशी के परिवार में शोक की लहर छा गई है. 

आसिफ कुरैशी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में, भोगल के चर्च लेन में रहते थे, जहां रात में उनके पड़ोसी दो लड़कों ने उनपर हमला कर दिया. वाहन खड़ा करने के विवाद के बीच गुस्से में आए आरोपी लड़कों ने धारदार हथियार से आसिफ के सीने पर वार किया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ज्यादा खून बह जाने की वजह से अस्पताल पहुंचने से पहेल ही आसिफ कुरैशी ने दम तोड़ दिया. 

18 और 19 साल के हैं आरोपीदिल्ली पुलिस ने इस वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पड़ोसी उज्जवल और गौतम अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपी उज्जवल की उम्र 19 साल और उसका भाई आरोपी गौतम केवल 18 साल का है. दोनों चर्च लेन में एक बिल्डिंग की दूसरी फ्लोर पर रहते थे. यह घर आसिफ कुरैशी के मकान से कुछ ही दूर पर है. 

'कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं'- पुलिसदक्षिण पूर्व के डीसीपी हेमंत तिवारी ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. मृतक आसिफ कुरैशी का दिल्ली के पूर्वी जिले में एक कसाईखाना है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस वारदात में कोई सांप्रदायिक विवाद नहीं है. यह दो पड़ोसियों के बीच का झगड़ा था, जिसमें मर्डर हुआ है.

आसिफ कुरैशी हत्याकांड में पुलिस ने क्या बताया?पुलिस ने जानकारी दी है कि गुरुवार (8 अगस्त) की रात 11.35 पर उन्हें पीसीआर कॉल के जरिये इस वारदात की जानकारी मिली. कॉल नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ईस्ट ऑफ कैलाश से आई थी. पुलिस को बताया गया कि 45 वर्षीय मुहम्मद आसिफ कुरैशी को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया है. मामला संज्ञान में आते ही एसएचओ और आईओ की टीमें अस्पताल पहुंचीं.

पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक और आरोपी, दोनों पड़ोसी हैं. उज्जवल नाम का एक आरोपी म्यूजिक क्लास से वापस आया था और आसिफ के घर के बाहर स्कूटर खड़ा कर दिया था. आसिफ ने इसपर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद बहस शुरू हो गई. 

पहले उज्जवल, बाद में भाई गौतम ने किया हमलाइस दौरान उज्जवल का भाई गौतम भी घर से बाहर आ गया. दोनों भाइयों में से किसी एक ने आसिफ के सीने में धारदार हथियार से हमला कर दिया. ज्यादा खून बह जाने की वजह से आसिफ बेहोश हो गया. अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.