Delhi-Mumbai Housing Sales Data: देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 99,550 इकाई पहुंच गयी है. संपत्ति के बारे परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई सर्वाधिक बिक्री है. आवास ऋण पर कम ब्याज दरें और बढ़ती रूचि के कारण घरों की मांग में वृद्धि देखी गई है. कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार एक साल पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में इस दौरान 58,290 आवासीय संपत्तियों की बिक्री हुई थी.

घरों की बिक्री के आंकड़े में तेज वद्धि-एनारॉक 

पिछली तिमाही में आंकड़ा 90,860 इकाई था. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 के पहले तीन महीने आवासीय बाजार में तेजी का रूख बना रहा. बिक्री में तिमाही के आधार पर वृद्धि करीब 10 फीसदी और सालाना आधार पर 71 फीसदी रही. आंकड़ा 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई सर्वाधिक बिक्री है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान लोगों में अपना घर होने की इच्छा बढ़ी है. लोग जानते हैं कि घरों की कीमतें बढ़ेंगी. यही कारण है कि घरों की बिक्री का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.’’ आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद में जनवरी से मार्च 2022 के बीच 13,140 घर बिके. आंकड़ा एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,440 इकाई था. दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा 18,835 इकाई रहा.

Delhi News: दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर फाइन खत्म, लेकिन एक्सपर्ट की ये बात जरूर जाननी चाहिए

मुंबई में पिछले साल के मुकाबले 43 फीसद बढ़े

एक साल पहले आंकड़ा 8,790 था. मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री पिछले वर्ष की 20,350 इकाइयों के मुकाबले 43 फीसदी बढ़कर 29,130 इकाई रही. बेंगलुरु में 55 फीसदी वृद्धि के साथ 13,450 इकाई, पुणे में 33 फीसदी वृद्धि के साथ 14,020 इकाई, चेन्नई में 75 फीसदी वृद्धि के साथ 4,985 मकान बिके. कोलकाता में जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 5,990 घर बिके. एक साल पहले बिके 2,680 घरों के मुकाबले आंकड़ा दोगुना है. एनारॉक ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति 43 फीसदी बढ़कर 89,150 इकाई रही. एक साल पहले 62,130 इकाई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि शीर्ष सात शहरों में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत दो से पांच फीसदी बढ़ी है.

Gurugram Weather Update: गुरुग्राम में गर्मी ने तोड़ा पिछले 23 सालों का रिकॉर्ड, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?