Hologram statue of Netaji Subhas Chandra Bose: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा को खराब मौसम के 3 फरवरी को बंद कर दिया गया था. संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. हालांकि अब इसे दोबारा से शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को पीएम मोदी ने होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था. इससे पहले संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था 'किसी भी राजनीति का कोई सवाल ही नहीं है, नेताजी के होलोग्राम को अंतरराष्ट्रीय  मानक के अनुसार बहुत खराब मौसम के कारण बंद कर दिया गया था. इसे आधी रात को फिर ऑन किया गया.'  

सांसदों ने किया इंडिया गेट पर प्रदर्शनबता दें तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार शाम इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया था. टीएमसी सांसद सौगत रॉय की अगुवाई में नेताओं ने विरोध दर्ज कराया और पूछा था कि नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया.

मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा की वजह से होलोग्राम लॉन्च करने वाली मशीन नीचे गिर गई थी जिसके बाद ठीक किया गया लेकिन तेज हवाल के बाद एक बार फिर से  नीचे गिर गया था.

TMC सांसद ने लगाया था यह आरोपपीटीआई के अनुसार गुरुवार को टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'होलोग्राम की मूर्ति वहां नहीं है.  इस सरकार ने सिर्फ एक दिन के लिए नेताजी की प्रतिमा का प्रदर्शन किया और अब होलोग्राम गायब हो गया है.'

सौगत रॉय के दावों का भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि होलोग्राम को प्रोजेक्ट करने वाली मशीन को इंडिया गेट से हटा दिया गया है क्योंकि वह तेज हवओं से गिर जा रही थी. 

Delhi News: दिल्ली में आश्रम अंडरपास कब तैयार हो जाएगा? नोएडा, फरीदाबाद, इंडिया गेट लाजपत नगर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

कोरोना के घटते मामलों के बीच Delhi AIIMS में दोबारा से शुरू हुई ये सेवा, पढ़ें पूरी जानकारी