Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी त्योहार से पहले लोगों के बीच नफरत फैलाने में जुट जाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने होली, दिवाली और ईद को विवादों का त्योहार बना दिया है. होली पर संभल की जामा मस्जिद को ढंकने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि विवादित मुद्दा बनाकर देश भर में प्रचारित करने की जरूरत नहीं है. दो समुदायों को मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालने देना चाहिए.
आप सांसद ने कहा, "बीजेपी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. लोग त्योहार भी शांति से नहीं मना सकते. बीजेपी त्योहार से पहले देश में माहौल खराब करने का काम करती है. मीडिया और प्रशासन भी नफरत फैलाने के काम में लग जाता है. बीजेपी वाले दिन-रात नफरती एजेंडे में लगे रहते हैं." बता दें कि होली पर अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है. डिलिमिटेशन के मुद्दे पर दक्षिण के राज्यों को आम आदमी पार्टी का साथ मिला है. संजय सिंह ने कहा कि किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. अभी की परिस्थितियों में केद्र सरकार पंजाब का प्रतिशत कम कर रही है.
आम आदमी पार्टी का BJP पर निशाना
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब का संसद में प्रतिनिधित्व भी कम किया जा रहा है. आप सांसद ने कहा कि आरएसएस का इतिहास हर बच्चे को पढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा, "आरएसएस ने भारत के तिरंगे का विरोध किया. 52 साल तक अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया. 1942 के आंदोलन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेज गवर्नर को चिट्ठी लिखी थी."
देशभक्ति पर पीएम मोदी से पूछे सवाल
आप सांसद के मुताबिक चिट्ठी में स्वतंत्रता आंदोलन को कुचलने का समर्थन किया गया था. आंदोलनकारियों के साथ गद्दारी करने वाले आरएसएस का इतिहास अभी ज्यादा पुराना नहीं हुआ है." उन्होंने बताया कि फजलुल हक की सरकार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे. संजय सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी से देशभक्ति का सवाल पूछा.
ये भी पढ़ें -राजधानी दिल्ली में होली की सुबह बारिश कर सकता है खेल, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम?