Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) के छात्र, दो आईआईटी छात्र समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. दरअसल दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार तड़के एक बेकाबू ट्रक जयपुर से गुरुग्राम आ रही एक इनोवा कार पर पलट गया जिसमें कार में बैठे तीन छात्रों समेत कार चालक की भी मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिसमें लड़की की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जबकि दूसरे घायल को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
एडोब सॉफ्टवेयर कंपनी नें काम करते थे तीन मृतकइस दर्दनाक हादसे में मारे गए तीनों युवक और दो लोग नोएडा स्थित एडोब सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते थे. यह घटना रात 1 बजे सिधरावली गांव के पास हुई जब यात्री उदयपुर से नोएडा लौट रहे थे. मारे गए लोगों की पहचान यूपी के गाजीपुर गांव के ड्राइवर दीपक (25), मेरठ के आदर्श कुमार (23), बेंगलुरु के कुमारा पूजिता (25) और कोलकाता के मुस्कान तिवारी (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में कोलकाता की प्रियंका सुल्तानिया (22) और पटियाला की जसनूर सिंह (27) को चोटें आईं. बाद में जसनूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
तेज रफ्तार ट्रक चालक ने वाहन पर खोया काबूबताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह डिवाइडर से टकराने के बाद कार से जा टकराया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. बिलासपुर एसएचओ इंस्पेक्टर अजय मलिक ने कहा कि हमारी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे में घायल जसनूर ने कहा कि वे र 13 अगस्त की रात को उदयपुर गए थे और नोएडा लौटते समय यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: