Gurugram Circle Rate: अगर आप गुरुग्राम में घर या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपको अब और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. यहां नया सर्किल रेट लागू किया गया है. सरकार ने सर्कल रेट को बढ़ा दिया है. इसकी वजह से अब प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन महंगा हो गया है. बता दें कि यहां जमीनें पहले से ही काफी महंगी हैं और ऐसे में सर्कल रेट बढ़ाया जाना प्लॉट खरीदारों को लिए नई मुसीबत है. शहर के कुछ कॉलोनियों में सर्कल रेट को 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. कुछ क्षेत्रों में यह पहले जैसा ही है.
कॉमर्शियल सेक्टर में कोई बदलाव नहींसर्कल रेट बढ़ाए जाने के बाद प्रॉपर्टी के दाम महंगे हो गए हैं. गोल्फ कोर्स रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे और दक्षिण पेरिफेरल रोड के आस पास यह 25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. बता दें कि कॉमर्शियल सेक्टर के सर्कल रेट में कोई बदलवा नहीं किया गया है. राज्य सरकार ने पॉश इलाकों के सर्कल रेट को 10 से 25 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
क्या होता है सर्कल रेटबता दें कि सभी राज्य सरकारें अपने राज्यों में जमीन, प्लॉट, अपार्टमेंट, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी और दूसरी प्रॉपर्टी के लिए एक मानक दर तय करती हैं. इसे सर्कल रेट कहा जाता है. इस दर से नीचे प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता. यानी तय किए गए इस रेट से नीचे कोई भी खरीद बिक्री नहीं हो सकती है. राज्यों और शहरों में प्रॉपर्टी किस जगह पर स्थित है उसके हिसाब से अलग अलग दाम तय होते हैं. इसलिए एक ही शहर या राज्य में अलग अलग सर्कल रेट हो सकता है.
ये भी पढ़ें: