Gurugram Crime News: गुरुग्राम में एक नाबालिग लड़के के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि घटना जून 2020 में हुई थी, लेकिन घर के काम करने वाले पीड़ित ने हाल ही में अपने माता-पिता के साथ अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद एक एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस के मुताबिक, 16 साल के लड़के ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके मालिक और उसके एक दोस्त ने उसका यौन शोषण किया.

2020 में हुई घटनागुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "एफआईआर में दो लोगों के नाम हैं. प्रारंभिक जांच में आरोपी फरार होने की बात सामने आई है. इनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम राजस्थान गई थी. यह घटना 2020 में हुई थी और पीड़िता द्वारा अपने माता-पिता को बताए जाने के बाद रविवार को पुलिस को इसकी सूचना दी गई."

पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ केसइस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "पीड़ित ने कहा कि घटना के बाद, वह सदमे में था और उसने अपने किसी मिलने वाले से सहायता मांगी थी. पीड़ित का आरोप है कि मालिक के दोस्त ने भी उसके साथ अभद्रता की. हमनें जांच शुरू कर दी है. लड़के ने घटना की पूरी बात नहीं बताई है." वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ रविवार देर रात थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें

Gurugram News: सीएनजी पंप पर तीन कर्मचारियों की हत्या कर फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Haryana News: सिक्किम की महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया बार बाउंसर, पुलिस ने किया है एफआईआर दर्ज