Gurugram News: दिवाली बाद कोविड-19 के खिलाफ गुरुग्राम में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कमर कस ली है. उसने रविवार को 212 टीमों का गठन किया है. ये टीमें लोगों को घर- घर जाकर चार दिनों तक कोविड-19 की वैक्सीन लगाएंगी. घर-घर टीकाकरण अभियान (Door to door vaccination drive) की आज से शुरुआत हो गई है और उसके लिए 50 जगहों को चिह्नित किया गया है. अभियान के तहत ज्यादातर उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो दूसरी डोज से छूट गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लाभुकों की लिस्ट आशा वर्कर्स को सौंप दी है. हर टीम में आशा, एनएनएम वर्कर्स समेत तीन सदस्य शामिल होंगे. 

घर-घर टीकाकरण अभियान

गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा, "हमने अगले चार दिनों का मंसूबा बनाया है. 30 नवंबर तक हमारा लक्ष्य पात्र आबादी के 85 फीसद को वैक्सीन लगाने का है." जिले की आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का 77 फीसद दिया जा चुका है. इससे पहले त्योहारी मौसम के कारण अभियान में लोगों की कम रुचि देखी गई थी, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि अभियान की रफ्तार पकड़ सकती है. 

30 नवंबर तक चलेगा अभियान

2 नवंबर से शुरू हुआ घर- घर टीकाकरण अभियान 30 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले, 27 अक्तूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पूर्ण टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने और खराब प्रदर्शन करनेवाले जिलों में घर-घर टीकाकरण अभियान के लिए 'हर घर दस्तक' (Har Ghar Dastak) अभियान चलाने का एलान किया था. रविवार को गुरुग्राम जिले में 18-44 वर्षीय 4,820 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.      

Demonetisation: नोटबंदी के पूरे हुए 5 साल, कांग्रेस से लेकर NCP तक... जानें किसने केन्द्र सरकार से किए क्या सवाल

Winter Session Of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक होने की संभावना