Gurugram Marathon 2024: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में 25 फरवरी को गुरुग्राम मैराथन नाम से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है. इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में 20 हजार से अधिक धावक भागीदारी करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे.



गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने सोमवार (12 फरवरी) को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में संवाददाताओं से यह जानकारी साझा की. दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर गुरुग्राम मैराथन भी साइबर सिटी का एनुअल इवेंट होगा. गुरुग्राम मैराथन में भागीदारी के लिए साढ़े तीन हजार से अधिक प्रोफेशनल रनर ने गुरुग्राम मैराथन डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण भी कराया है.

आयोजन को बांटा गया चार श्रेणियों में
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पूरे आयोजन को चार श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें 42.2 किलोमीटर की फुल मैराथन के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4 बजे रहेगा. इस मैराथन को सुबह 4.30 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं. दूसरी श्रेणी में 21.1 की हाफ मैराथन सुबह 6.30 बजे आयोजित की जाएगी. इस श्रेणी में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक भाग ले सकेंगे जिसमें रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6 बजे रखा गया है. तीसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर की रन आयोजित की जाएगी, जोकि सुबह 7.30 बजे शुरू होगी.

रिपोर्टिंग टाइम रहेगा सुबह 7.30 का
इसमें रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6.30 बजे रखा गया है. 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक इसमें सहभागी बन सकेंगे. डीसी ने बताया कि आयोजन की अंतिम व चौथी श्रेणी में 5 किलोमीटर की फन रन आयोजित की जाएगी. जिसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7.30 का रहेगा व मुख्य अतिथि द्वारा इसे सुबह 8:30 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा. सभी श्रेणियों में समापन समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है. डीसी ने बताया कि मुख्य आयोजन से दो दिन पूर्व यानी 22 व 23 फरवरी को लेजर वैली पार्क में एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्पोर्ट्स व फिटनेस से जुड़ी स्टॉल लगाई जाएंगी.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले जरूर जानें