Gurugram Covid Update: हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 104 हो गए हैं. ये मामले शहर में पिछले 5 महीने में सबसे अधिक हैं. इसके पहले जुलाई में सक्रिय मामले 100 से अधिक हुए थे. गुरुग्राम में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस को 17 नए मामले सामने आए और 11 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए. हरियाणा में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए थे. राज्य में कल कोरोना वायरस के एक भी मौत नहीं हुई. अब तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 7,72,019 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से 10,055 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि गुरुग्राम में सिर्फ इस महीने यानी पिछले 12 दिनों में 147 कोरोना के मामले आ चुके हैं. हालांकि पॉजिटिविटि रेट अभी 0.5 फीसदी के करीब है. ओमिक्रोन को देखते हुए शहर में टेस्ट भी बढ़ा दिए गए हैं. यह भी मामले बढ़ने का एक वजह बताया जा रहा है. गुरुग्राम में बढ़ रहे मामलों की वजह त्योहारों और शादियों की सीजन बताया जा रहा है. इसकी वजह से लोग लापरवाही कर रहे हैं और सामाजिक दूरी और कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
देश का कोविड अपडेटबता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,350 नए मामले आए, 7,973 रिकवरी हुईं और 202 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में अबतक कोरोना वायरस से 4,75,636 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1,33,17,84,462 डोज लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Punjab News: हरनाज़ संधू के घर जश्न का माहौल, जीतने से पहले माँ से कहा था- आप मुझ पर गर्व करेंगी