Gurugram Accident: गुरुग्राम की साउथर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां की सर्विस रोड पर खाई जैसी गहराई वाला गड्ढा बन गया, जिसमें एक भारी ट्रक धंस गया. यह वही जगह है जहां करीब 15 दिन पहले सीवर लाइन डालने का काम पूरा हुआ था. काम के बाद जल्दबाजी में ऊपर से सड़क बिछा दी गई थी.
बारिश और भारी वाहन बना हादसे की वजहतेज बारिश के बाद सड़क के नीचे की मिट्टी नरम हो गई. प्रशासन ने निर्माण पूरी होते ही रोड बिछा दी, जबकि मिट्टी जमने में कम से कम 20–30 दिन का समय लगता है.ऐसे में जब एक भारी ट्रक इस रास्ते से गुज़रा, तो सड़क जमीन के साथ बैठ गई और ट्रक का पिछला हिस्सा गड्ढे में धंस गया. गनीमत से ड्राइवर ने हालात को वक्त रहते समझ लिया और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली.
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि जब प्रशासन को पता था कि हाल ही में गड्ढा भरा गया है और मिट्टी को जमने में वक्त लगता है, तो इतनी जल्दी सड़क क्यों बिछाई गई? सड़क तो बिछा दी गई, लेकिन वहां से गुजरने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए कोई चेतावनी क्यों नहीं दी गई?
SPR पर पहले भी हादसे हो चुके हैं.
मई 2025 में यही रोड भारी बारिश में 10‑मीटर तक धंसी थी, जिससे ट्रैफिक घंटों जाम हो गया था और तब भी गड्ढा भरने और मरम्मत कार्य में लापरवाही सामने आई थी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने फर्जी होटल बुकिंग गिरोह का किया पर्दाफाश, ऐसे देते थे ठगी को अंजाम