Gurugram Panic: हरियाणा के गुरुग्राम शहर के स्ट्रे डॉग्स हों या पालतू अब इनकी पहचान दहशतगर्द के रूप में होने लगी है. ये कुत्ते मासूम बच्चों को निशाना बना रहे हैं. बच्चों को देखते ही कुत्ते उन पर अटैक कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के यूनीवर्ल्ड गार्डन -2 में देखने को मिला है. लिफ्ट से बाहर निकली बच्ची पर एक पालतू कुत्ते ने अटैक कर दिया. गनीमत रही कि यह कुत्ता बच्ची को काटने में कामयाब नहीं हो सका. पांच मिनट तक चले इस तांडव के कारण मां-बेटी की सांसें अटकी रहीं. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड की मदद से कुत्ते को बाहर करके बच्ची को बचाया गया.


बेटी को बचाने के लिए आगे आयीं मां
दरअसल, यूनीवर्ल्ड गार्डन -2 की दीप्ती जैन अपनी बेटी के साथ लिफ्ट से सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची थीं. इस दौरान एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ मौके पर मौजूद था, जो लिफ्ट के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही लिफ्ट से मां-बेटी बाहर आईं, कुत्ते ने खुद को छुड़ा लिया और बच्ची पर अटैक कर दिया. यह देख बच्ची घबराकर भागने लगी. इस दौरान दीप्ती जैन अपनी बेटी को बचाने के लिए कुत्ते के आगे आती रहीं.


सोसाइटी में है कुत्तों का आतंक
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि इस सोसाइटी में कुत्तों का आतंक है. इसके बाद भी न तो आरडब्ल्यूए इस पर लगाम कसता है और न ही अधिकारी कोई कार्रवाई करने आते हैं. अक्सर डॉग लवर्स व मालिक अपने कुत्तों को खुलेआम लापरवाही से घुमाते हैं. इस कारण कई बार बुजुर्ग व बच्चे घायल हो चुके हैं. जब इन्हें कुछ कहा जाता है तो यह लोग उल्टा तानाशाह बन जाते हैं और कहते हैं कि यदि उन्हें कुत्तों से दिक्कत है तो वह अपना घर बेचकर चले जाएं.


पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
बहरहाल मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में जब सदर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.


यह भी पढ़ें: आसाराम जेल में, तो अब कौन संभाल रहा है 10 हजार करोड़ का आश्रम समराज्य?