दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में एक साल से अधिक समय से पुलिस को चकमा दे रहे कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के सदस्य अयान उर्फ बाबा को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी जीटीबी अस्पताल में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में हुई है. जिसमें गलत पहचान के चलते एक निर्दोष मरीज की जान ले गई थी.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई 2024 को जीटीबी अस्पताल के चौथी मंजिल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती मरीज रियाजुद्दीन की दिन दहाड़े गोलियों से हत्या कर दी गई थी. हाशिम बाबा गैंग के शूटर असल में चेनू गैंग के वसीम को मारने पहुंच थे, लेकिन पहचान में गलती होने पर उन्होंने रियाजुद्दीन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वसीम उसे वक्त अस्पताल में इलाज कर रहा था. इस मामले में एफआईआर जीटीबी एनक्लेव में दर्ज की गई थी.
कुख्यात गैंगेस्टर अयान की अहम भूमिका
इस पूरे मामले में पुलिस की जांच में पता चला कि अयान ने पिछले साल 9 से 13 जुलाई के बीच कई बार अस्पताल में रेकी की थी. इस वारदात के दिन अस्पताल के अंदर मौजूद रहकर शूटरों की गतिविधियों को समन्वित कर रहा था. इसके साथ ही टारगेट की मूवमेंट को नजर रख रहा था. सभी लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए उसने अपना फोन बंद कर रखा था उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज और गवानों के बयानों से पुख्ता हुई.
पुलिस ने रणनिति के तहत की कार्रवाई
इस घटना के तुरंत बाद मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अयान फरार हो गया था, उसके कोई पुराने आपराधिक रिकॉर्ड ना होने और पता अधूरा होने के कारण पुलिस को उसे पकड़ने में एक साल से ज्यादा का समय लगा. दिल्ली पुलिस की टीम लगातार उसके तलाश में जुटी रही. इस बीच पुलिस की टीम ने गाज़ियाबाद के कैला भट्टा इलाके में अयान की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी जुटाई. तभी 13 अगस्त को टीम ने उसे गाज़ियाबाद नए बस अड्डा पेट्रोल पंप के पास से दबोच लिया.
पुलिस के पूछताछ में खुलासा
इस गैंगेस्टर अयान ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात गैंग के सदस्य फहीम उर्फ बादशाह के जरिए हुई थी. पैसों के लालच में उसने वसीम की हत्या की साजिश में हिस्सा लिया. तभी गैंग के सदस्य आपस में सिग्नल, इंस्टाग्राम चैट और व्हाट्सऐप जैसे माध्यमों से बात करते थे और ट्रैकिंग से बचने के लिए रेकी के दौरान अपने फोन बंद रखते थे. पुलिस अब इस मामले में गैंग के अन्य नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई और फंडिंग के सोर्स की जांच कर रही है.