Janakpuri News: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की जनकपुरी थाना पुलिस टीम ने 5 लाख रुपये की ठगी के एक मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से 5 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय के रूप में हुई है. यह एक कंपनी के लिए कैश कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है.

दो बाइक सवार द्वारा पैसे और स्कूटी लेकर भागने की मिली थी शिकायतडीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, मामला 26 नवंबर 2024 का है, जब संजय नाम के एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि, वह एक कैश कलेक्टिंग एजेंट के रूप में काम करता है और जब वह अपनी कंपनी के ग्राहकों से 5 लाख रुपये कैश कलेक्ट करने के बाद अपने ऑफिस वापस आ रहा था, तो उसने अपनी स्कूटी डाबड़ी फ्लाईओवर के पास रोकी थी और कैश से भरा बैग स्कूटी पर ही छोड़ दिया था. उसी दौरान दो लोग बाइक पर आए और बैग लेकर भाग गए.

पुलिस टीम की कार्रवाईडीसीपी ने बताया कि, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. इसके लिए एसीपी राजौरी गार्डन आशीष कुमार की देखरेख और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दिनेश यादव, एसआई अवंत, हेड कॉन्स्टेबल राजेंदर की टीम का गठन किया गया. टीम ने संजय से पूछताछ की और उसके बयान के आधार पर जांच शुरू की.

सख्ती से पूछताछ में टूटा आरोपीपुलिस टीम ने इलाके के दर्जनों सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला, लेकिन वारदात की पुष्टि करने वाला कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. इस पर पुलिस ने सख्ती से संजय से पूछताछ की और वह टूट गया. अपना गुनाह स्वीकारते हुए उसने बताया कि उसने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी बताई थी. उसने पैसों को हजम करने की नीयत से अपने जीजा के साथ मिल कर योजना बनाई. जिसके तहत उसका जीजा डाबड़ी फ्लाईओवर के पास जीजा को पैसे दे दिए और पुलिस को झूठी शिकायत दी.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी', अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, केंद्र को घेरा