Greator Noida News: अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है, क्योंकि कल यानी 22 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टरों में पानी का प्रेशर कम रहने वाला है. इसको लेकर लोगों को पहले ही जानकारी दे दी गई है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन, टू व थ्री मे मंगलवार यानी 22 फरवरी से 14 मार्च तक पानी का प्रेशर कम रहेगा.


जलाशय की होगी मरम्मत
दरअसल ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण सेक्टर ईटा वन में बने हुए अपर जलाशय की मरम्मत कराने जा रहा है. इस मरम्मत की वजह से ये प्रेशर कम रहने वाला है. प्रेशर कम रहने के वक्त इन सभी सेक्टरों को पानी ट्यूबवेल के जरिए सीधे सप्लाई की जाएगी.


14 मार्च तक पूरा होगा रिपेयरिंग का काम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि जल विभाग ने ईटा वन में बने इस जलाशय को रिपेयर करने का प्रस्ताव दिया था जिसके बाद इसको रिपेयर कराने का निर्णय लिया गया है, रिपेयर का काम 22 फरवरी से शुरू हो जाएगा और 14 मार्च तक पूरा हो जाने की उम्मीद है, इस वजह से सेक्टर डेल्टा वन, टू व थ्री में पानी का प्रेशर कम रहने की संभावना है.


इस नंबर से मंगवा सकते है टैंकर
बता दें की प्राधिकरण के मुताबिक इस अवधि में ट्यूबवेल से सीधे 24 घंटे जलापूर्ति करने की कोशिश जाएगी. इस दौरान निवासियों को पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे. अगर किसी निवासी को जरूरत पड़े तो मोबाइल नंबर 9871090100 पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Noida Crime News: अफेयर को छिपाने के लिए रचा लव जिहाद का खेल! जांच में जो आया वो उड़ा देगा आपके होश


Delhi News: सोशल मीडिया पर लड़की बन पहले सैकड़ों लोगों से की दोस्ती, फिर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने ऐसे पकड़ा गैंग