Greater Noida Society Contaminated Water: ग्रेटर नोएडा की एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में 200 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार पड़ गए हैं. यहां रहने वाले लोगों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है. आशंका है कि सोसाइटी में आ रहा पानी प्रदूषित है, जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. 

यह सोसाइटी ग्रेटर नोएडा की 'अजनारा होम्स' है, जहां पिछले चार-पांच दिनों से पीने का पानी दूषित आने के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि अधिकारियों ने सोसाइटी में आने वाले पानी के सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं. 

सोसाइटी के निवासियों के लिए चिकित्सा शिविरबुधवार (9 अप्रैल) को सोसाइटी में उन लोगों के लिए एक मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है, जिन्होंने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है. 

बीमारों की संख्या बढ़कर हो सकती है 500 वहीं, सोसाइटी के एक फ्लैट में रहने वाले दिनकर पांडेय ने पीटीआई को बताया, 'हम पिछले चार-पांच दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं. सोसाइटी के 200 से अधिक निवासी पीड़ित हैं. यह संख्या बढ़कर 400-500 तक हो सकती है. हमें लगता कि निवासियों के बीमार पड़ने का कारण पानी का दूषित होना है.'

यह भी पढ़ें: Atishi News: दिल्ली में कहां रहेंगी AAP नेता आतिशी? छोड़ना पड़ेगा मथुरा रोड वाला बंगला, यहां मिला आवास