Noida News: आए दिन सोशल मीडिया के जरिए और प्रॉपर्टी-पैसों के लेन-देन को लेकर लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. ठगी का एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. जहां भारतीय नहीं बल्कि कोरियन नागरिक के साथ लगभग 36 लाख रुपए की ठगी कर दी गई. कोरियन नागरिक ने इस ठगी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में नॉलेज पार्क थाना पुलिस को निर्देश देते हुए ठगी करने वाली कंपनी की महिला डायरेक्टर के अलावा 1 और शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को है.
इंडस्ट्री का प्लॉट खरीदा थाइसके बाद पुलिस ने ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल कोरियन नागरिक ने महिला डायरेक्टर से एक इंडस्ट्री का प्लॉट खरीदा था, वो जमीन प्राधिकरण की थी इसलिए कोरियन नागरिक को बताया गया की प्राधिकरण का बकाया भुगतान हो चुका है, लेकिन महिला ने प्राधिकरण के बचे हुए पैसे नहीं दिए थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले कि जांच शुरू हो कर दी है.
2019 में हुआ था प्रॉपर्टी का एग्रीमेंटइस मामले में कोरियन नागरिक के अधिवक्ता एमके राणा ने बताया कि यह एग्रीमेंट साल 2019 में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन एक्सटेंशन में इंडस्ट्री का प्लॉट खरीदने के लिए किया गया था. कोरियन नागरिक की सेनेटेक कंपनी को महिला डायरेक्टर की ओगान कंपनी के बीच यह एग्रीमेंट हुआ था. जिसमें प्राधिकरण के बचे हुए पैसे ओगान कंपनी को देने थे. लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए इसके बाद जब कोरियन नागरिक ने इस प्रॉपर्टी पर निर्माण के लिए प्राधिकरण में आवेदन किया तब पता चला कि इस प्रॉपर्टी के 36 लाख रुपए बाकी हैं. इस मामले में जब उसने ओगान कंपनी की महिला डायरेक्टर से बात की तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया.
काफी दिनों से भटक रहा था नागरिकपीड़ित कोरियन नागरिक ने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास भेजा गया. पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कोरियन नागरिक के वकील की माने तो उन्होंने बताया कि वो काफी दिनों से न्याय के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं, अब जा कर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.