Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने 26 जनवरी को ताबड़तोड़ चार जनसभाएं की. ये जनसभाएं बाबरपुर के वेस्ट गोरख पार्क, वेस्ट ज्योति नगर, कबीर नगर और मोहनपुरी में हुईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो महिला सम्मान और संजीवनी योजना लागू होगी. इससे दिल्ली के हर परिवार को मजबूती मिलेगी.
उन्होंने लोगों से कहा, "दिल्ली की जनता ने जैसे प्रचंड बहुमत देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी, वैसे ही अरविंद केजरीवाल काम करने का इतिहास भी रचा. पूरे देश में आप इकलौती पार्टी है, जो बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा मुफ्त में कराती है."
गोपाल राय के मुताबिक, "इस बार भी कांग्रेस चुनावी लड़ाई से बाहर है. अगर दिल्ली की जनता आप को चुनती है तो मुफ्त सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. बीजेपी को चुनती है तो सबकुछ बंद हो जाएगा." '5 फरवरी 5 साल के लिए अहम फैसले का दिन'
बाबरपुर में जनसभा कर गोपाल राय ने कहा कि 5 फरवरी का दिन दिल्ली वालों की जिंदगी के अगले 5 सालों का फैसला करने वाला है. इस बार का चुनाव हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी. जिस तरह से दिल्ली के लोगों ने प्रचंड बहुमत देकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने का इतिहास रचा. उसी तरह से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए भी काम करने का इतिहास रचा.
जनता के पास सिर्फ 2 विकल्प
गोपाय राय के अनुसार दिल्ली की जनता के पास दो विकल्प हैं. पहला आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर अपना काम कराए. दूसरा विकल्प है कि बीजेपी को सत्ता हड़पने दो और जो सारा काम हो रहा है, उसे बंद होने दो. गोपाल राय ने कहा कि हमारी सरकार छोटी है और बीजेपी की सरकार बड़ी है. बड़ी सरकार को ज्यादा काम करना चाहिए. बड़े काम तो छोड़िए लेकिन बीजेपी ने ने अपने एक भी वार्ड में कोई काम नहीं किया. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के विधायक और बीजेपी विधायकों का काम दोनों जीरो है.