Delhi NCR News: दिल्ली एनसीआर न्यूज: दिल्ली से सटे नोएडा में अभी तक मेट्रो से उतरने के बाद किसी भी सेक्टर या नोएडा एक्सटेंशन की तरफ जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो या फिर ओला-उबर कैब सर्विस का सहारा लेना पड़ता है. हर किसी के लिए कैब से जाना आसान नहीं होता है, इसलिए ज्यादातर लोग ई-रिक्शा और ऑटो से ही सफर करते हैं. नतीजन ऑटो-ई-रिक्शा वाले क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर चलते हैं. अकेले सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की बात करें तो यहां ऑटो वाले एक-एक सवारी को खींचकर गाड़ी में भरने की जुगत में लगे रहते हैं. अगर आप ठीक से बैठकर जाना चाहते हैं तो फिर आपको अगली ऑटो का इंतजार करना होगा. ऑटो वाले अपनी मनमानी इसलिए कर पाते हैं क्योंकि लोगों के पास फिलहाल बस का विकल्प नहीं है. 


नोएडा के लोगों की समस्या पर्थला चौक पर फ्लाईओवर बनने से किये गए ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से और भी बढ़ गई है. इससे ऑटोवालों का किराया तो बढ़ा ही है. यात्रियों को झटके भी खूब लग रहे हैं. अगर आप बैग लेकर चल रहे हैं और आप ऑटो ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे हैं तो ये सफर आपके लिए और भी कष्टकारी बन जाएगी. आपका शरीर आधा बाहर निकला हो सकता है. 


12 रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो फीडर बसें


 हालांकि अगर कुछ गड़बड़ नहीं हुआ तो जल्दी ही लोगों की ये मुसीबत दूर हो सकती है. नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो को पहुंचने में समय लगेगा, लेकिन फिलहाल मेट्रो फीडर बसें शुरू होने जा रही हैं. जिसके बाद, लोग मेट्रो स्टेशन पर उतर कर आराम से नोएडा के सेक्टर और नॉएडा एक्सटेंशन तक सफर कर सकेंगे.इन फीडर बसों को 12 रूट पर चलाए जाने की योजना है.


दौड़ेंगी 25 मिनी बसें


पहले फेज में एसी वाली 25 मिनी बसें चलेंगी. नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में 6-6 रूट फाइनल किए गए हैं. टर्बन मोबिलिटी कंपनी को NMRC (नॉएडा मेट्रो) ने बसें चलाने का जिम्मा दिया है. कंपनी ने बसों की बुकिंग पहले ही कर रखी थी. अब स्टाफ की भर्ती भी हो चुकी है. सीएनजी वाली बसें बहुत जल्द आपको सड़क पर दौड़ती दिखाई देंगी. कंपनी के एप से आपको बस की टाइमिंग और रूट आदि की जानकारी मिलेगी. बताया जा रहा है कि एप के जरिए आप टिकट भी बुक कर सकेंगे.


मिलेगा मेट्रो वाला एहसास


नोएडा-नॉएडा एक्सटेंशन में फीडर बसों में यात्रा करते समय आपको मेट्रो वाला फील आएगा. इसमें भी एनाउंसमेंट होता रहेगा. बस में एक साथ 24 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे. काफी सर्वे के बाद मेट्रो फीडर बसों का रूट फाइनल किया गया है. कोशिश की गई है कि नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के ज्यादातर सेक्टरों को जोड़ने वाले रास्ते बस से कवर हो जाएं. चार मूर्ति और एक मूर्ति चौक की तरफ बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए बसों का रूट प्लान किया गया है.


नोएडा के इस रूट पर दौड़ेंगी मेट्रो फीडर बसें



  • सेक्टर 51 से ओखला पक्षी विहार

  • सेक्टर 51 से डीएलएफ मॉल

  • सेक्टर 142 से सेक्टर 15ए

  • सेक्टर 51 से एक मूर्ति चौक ग्रेटर नोएडा वेस्ट

  • सेक्टर 150 से परी चौक ग्रेटर नोएडा

  • सेक्टर 63 से जेपी अंडरपास सेक्टर 104


नोएडा एक्सटेंशन के इस रूट पर दौड़ेंगी बसें



  • परी चौक से नवादा होकर वापस परी चौक

  • गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से हिंडन ब्रिज कुलेसरा

  • जगत फॉर्म से एक्सपो मार्ट होकर जगत फॉर्म-2

  • राइज चौक से नॉलेज पार्क-5 होकर राइज चौक

  • चार मूर्ति चौक से कैपिटल एथेना

  • चार मूर्ति से मिलक लच्छी होकर चार मूर्ति पुलिस चौकी


यह भी पढ़ें: Electrified Bus Depot: जुलाई तक दिल्ली को मिलेगा इलेक्ट्रीफाइड बस डिपो, मंत्री कैलाश गहलोत का दावा