Gold Smuggling Dubai To delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indra Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी (Gold Smuggling) की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. कस्टम की टीम ने 2 करोड़ का सोना बरामद किया है, इसे दुबई में फ्लाइट के अंदर बने टॉयलेट के सिंक के नीचे छिपा कर रखा गया था.


घरेलू फेरे पूरे कर फ्लाइट दिल्ली पहुंची


कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सूत्रों से कस्टम को दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी की सूचना मिली थी. 3 मार्च को दुबई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट, मुम्बई, हैदराबाद और पटना होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पहुची थी.


4 किलो सोना बरामद


इसके बाद जब कस्टम के अधिकारियों ने तस्करी की सूचना के आधार पर पूरी फ्लाइट की तलाशी ली. इस दौरान टॉयलेट में लगे सिंक के अंदर एक टेप से चिपकाया गया पाउच बरामद किया. इसे खोलने पर लगभग 1-1 किलो के 4 किलो सोने का बार बरामद किया गया, जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया.


सफाईकर्मी या ग्राउंड स्टाफ से निकाले जाने की थी योजना


आशंका जताई जा रही है कि दुबई में उड़ान भरने से पहले ही सोने के बार को टॉयलेट के अंदर छुपाया गया होगा, जिसे दिल्ली में लैंड करने के बाद किसी सफाईकर्मी या अन्य ग्राउंड स्टाफ के जरिए निकाला जाना था. लेकिन, इससे पहले ही कस्टम ने सोने को बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुट गई है.