Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से सुबह के समय जीरो विजिबि​लिटी दर्ज किया गया. लो विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी हवाई अड्डा से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं. आईजीआई हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक कोहरे के कारण 14 जनवरी को 100 से अधिक हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं.


3.5 डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से चार डिग्री कम है. दिल्ली में रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा और सुबह 8 बजे सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता शून्य रही, जबकि पालम में भी सुबह 5 बजे शून्य दृश्यता दर्ज की गई. भारतीय रेलवे के मुताबिक कोहरे और शीत लहर के कारण कुल 22 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. सड़कों पर यातायात बेहद धीमा था, क्योंकि कोहरे के कारण दृश्यता कुछ फीट तक कम हो गई थी.


अगले दो दिन तक फॉग से राहत की उम्मीद कम


इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर हो रही है. इससे मौसम कार्यालय को मौजूदा ठंड और कोहरे की स्थिति के कारण रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.
आईएमडी के पूर्वानुमान में मंगलवार तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का संकेत दिया गया है. 


दिल्ली के आया नगर में तापमान 3 डिग्री


12 जनवरी को, शहर को सीजन के पहले शीत लहर वाले दिन का सामना करना पड़ा, इसमें तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. शनिवार को अब तक की सबसे ठंडी रात रही. दिल्ली के महरौली-गुड़गांव रोड पर आखिरी गांव आया नगर में सीजन का सबसे कम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, इलाके में भी तापमान चार डिग्री से कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक कल और परसों भी सुबह का तापमान तीन से चार डिग्री के बीच रहने की संभावना है.


Delhi में वाल्मीकि समाज के लोगों ने पीएम मोदी का क्यों जताया आभार, जानें पूरी डिटेल