Assembly Elections Results 2023: देश के पूर्वोत्तर राज्यों से भी कांग्रेस (Congress) के लिए अच्छी खबर नहीं है. त्रिपुरा (Tripura), नागालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को वोटों की गिनती जारी है. इसमें से कांग्रेस को त्रिपुरा में 60 में से तीन, मेघालय में 59 में पांच और नागालैंड में 60 में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कांग्रेस पर तंज किया है. सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, "कृपया ध्यान दें-मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं लड़ी, कांग्रेस फिर भी हारी है."


गौरतलब है कि पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पार्टी के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. यह वजह है कि त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में आप के चुनाव नहीं लड़ने के बाद भी कांग्रेस को मिली हार पर सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधा है. बता दें कि तीनों राज्यों में आये नतीजों और रुझान के मुताबिक त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. वहीं नागालैंड में भी एक बार फिर से एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं.



त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन आगे


चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी 28 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं सहयोगी आईपीएफटी एक सीट पर जीत चुकी है यानी बीजेपी गठबंधन के खाते में 33 सीटें जाती नजर आ रही हैं. वहीं नागालैंड में भी एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक एनडीपीपी 21 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 4 सीटों पर आगे चल रही हैं. बीजेपी 12 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है.


मेघालय में एनपीपी को बढ़त


मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा हैृ. सत्तारूढ़ पार्टी एनपीपी 25 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई नजर आ रही है. वहीं 3 सीटों पर अभी आगे चल रही है. यह बताया जा रहा है कि राज्य में पीपीपी और बीजेपी एक बार फिर से साथ आ सकते हैं और अन्य पार्टियों-निर्दलीयों के बल पर विधानसभा में बहुमत भी हासिल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi: चुनाव आयोग-अडानी मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CM केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?