Eid Ul Fitr 2025 Namaz: देश की राजधानी दिल्ली में धूमधाम के साथ ईद मनाने का सिलसिला जारी है. इस बीच ईद और नवरात्रि के त्योहारी सीजन को देखते हुए बाहरी दिल्ली की पुलिस ने क्षेत्र में जमीन से लेकर आसमान से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाहरी जिला पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और लोग निश्चिंत होकर उत्सव मना सकें.

Continues below advertisement

बाहरी दिल्ली जिला डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा ड्रोन से निगरानी, पैदल गश्त, नियमित रात्रि जांच और पिकेट चेकिंग के साथ वाहन तलाशी बढ़ा दी है. इन उपायों का मकसद जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और त्योहारी मौसम में किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है. 

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस द्वारा बाजारों और पार्कों में लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

Continues below advertisement

इन स्थानों पर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

बाहरी जिला पुलिस ने क्षेत्र में संवेदनशील और कमजोर स्थानों पर विशेष ध्यान देने के लिए 'एरिया डोमिनेशन' रणनीति अपनाई है. प्रमुख स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. ताकि हर कोई ईद और नवरात्रि को शांति और सुरक्षा के साथ मना सकें. टीमें चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं.

पुलिस की जनता से अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने त्योहार के बीच किसी भी तरह की गलत गतिविधियों से सतर्क रहें और पुलिस के साथ सहयोग करें. सामुदायिक सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए पुलिस ने कहा कि सभी के लिए शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने में सबकी भागीदारी जरूरी है.