Eid-Ul-Fitr 2024 Celebration: पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने दिल्ली में गुरुवार को ईद की नमाज अदा की. शाहनवाज हुसैन सुबह संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद पहुंचे. शाहनवाज के साथ उनके बेटे भी मौजूद थे. वहीं, बीजेपी नेता नकवी ने दिल्ली की एक दरगाह में नमाज अदा की. 


शाहनवाज हुसैन ने नमाज अदा करने के बाद मीडिया से बात और देशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा, ''ईद के मुबारक मौके पर पूरे मुल्क के लोगों को ईद की मुबारकबाद देता हूं. उम्मीद करता हूं कि सभी मिलजुलकर ईद मनाएं, ईद की खुशियां सबकी जिंदगी में आए. यह मुल्क आगे बढ़े, देश में तरक्की और खुशियां आए.''






शाहनवाज ने शेयर की ईद के चांद की तस्वीर
शाहनवाज हुसैन ने बुधवार रात को चांद दिखने पर अपने मोबाइल से फोटो खींची और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, ''दिल्ली में अपने मोबाइल से मैंने ईद के चांद की तस्वीर खींची. आप सबों को ईद का चांद मुबारक.''






भाईचारे को मजबूत करने का अवसर है ईद- नकवी
उधर, मुख्तार अब्बास नकवी को कश्मीरी गेट स्थित  पंजा शरीफ दरगाह में नमाज पढ़ते हुए देखा गया. इस दौरान दरगाह में कई नमाजी मौजूद थे. मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. नकवी ने ट्वीट किया, ''ईद का त्यौहार समाज में भाईचारे, एकता, सौहार्द के ताने-बाने को मजबूत करने का अवसर है. इंसानियत और अमन को नुकसान पहुंचाने वाली शैतानी ताकतों को भाईचारे और एकता की ताकत से परास्त करना है. ईद मुबारक!'' 


बुधवार रात चांद दिखने के बाद राजधानी दिल्ली में हर्ष और उल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है.बड़ी संख्या में नमाजी सुबह-सुबह जामा मस्जिद पहुंचे. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सभी नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिलते और मुबारकबाद देते नजर आए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर और केरल में मंगलवार को चांद दिखने के कारण बुधवार को ईद मनाई गई. 


ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग तेज, विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा घायल