दिवाली व अन्य त्योहारों के चलते लोग जानलेवा कोरोना महामारी को ही भुला बैठे हैं. बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं त्योहारों का असर कोरना वैक्सीनेशन पर भी नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से कोरोना टीकाकरण का ग्राफ नीचे गिर गया है.दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में कमी देखी जा रही है.


दिल्ली में कोरोना टीकाकरण में आई कमी


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान 11 हफ्ते पीछे चला गया है. बीते 23 दिनों की बात करें यहां फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. दो सप्ताह तक रिकॉर्ड कायम करने के बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का ग्राफ औंधे मुंह गिरा है. जिसके चलते टीकाकरण में 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यहां 18 से 24 सितंबर तक 11.59 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 11.26 लाख लोगों ने कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण कराया. 2 से 8 अक्टूबर के बीच वैक्सीनेशन में गिरावट आई और महज 7.92 लाख लोगों को ने ही वैक्सीन लगवाई. 9 अक्टूबर से लेकर अब तक का ग्राफ और ज्यादा चौंकाने वाला है. दरअसल इस दौरान सिर्फ 5.08 लाख लोगों ने ही टीकाकरण कराया.


यूपी में भी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई सुस्त


बीते कुछ दिनों से यूपी में भी कोरोना वायरस टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्य में सितंबर तक उत्साह देखने को मिला लेकिन अक्टूबर और अब नवंबर की शुरुआत में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. बता दें कि सितंबर में 3.44 करोड लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था.


बिहार में भी कोरोना वैक्सीन पर त्योहार का असर


बिहार में भी आगामी छठ पर्व को लेकर लोग इस कदर व्यस्त है कि कोरोना वैक्सीनेशन पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां भी टीकाकरण केंद्रों पर काफी कम संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. बहरहाल कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का ये उदासीन रवैया काफी चिंताजनक है. त्योहारों के उत्साह में लोग से भुला बैठे हैं कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, तीसरी लहर की आशंका अभी बनी हुई है. ऐसे में इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां


Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवा का मिजाज बिगड़ा, AIQ 'बेहद खराब', सरकार ने दी ये सलाह