Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को फिर समन भेजा है. इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि सीएम केजरीवाल कानून का सम्मान करते हुए ईडी के सामने जवाब देंगे और पहले की तरह समन से नहीं भागेंगे. ईडी ने सीएम केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Continues below advertisement

इस पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया था. इस बीच वो बुधवार (20 दिसंबर) को 10 दिनों के लिए विपश्यना करने के लिए होशियारपुर पहुंचे थे. यह पहली बार है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में विपश्यना कर रहे हैं. नियमित रूप से विपश्यना करने वाले सीएम केजरीवाल पहले जयपुर, नागपुर, बेंगलुरु में विपश्यना का अभ्यास कर चुके हैं. 

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज 3 लागू, गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर लगा बैन, इन गाड़ियों पर भी प्रतिबंध

Continues below advertisement

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने आरोप था लगाया कि समन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर जारी किए गए हैं, जो विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने बुधवार को ईडी को भेजे जवाब में कहा था कि समन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है उन्हें मामले में ‘‘गवाह या संदिग्ध’’ के तौर पर या एक ‘‘दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अथवा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक’’ के रूप में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि ताजा समन 18 दिसंबर को जारी किया गया जिसे निश्चित रूप से रद्द, वापस लिया जाना चाहिए.

सीएम ईडी को भेजे अपने जवाब में कहा था, ‘‘आपके समन का समय इसके पीछे की मंशा, मेरे इस विश्वास को मजबूत करते हैं कि मुझे भेजे जा रहे समन किसी उद्देश्य या तर्कसंगत मानदंड पर आधारित नहीं हैं बल्कि ये राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर अनावश्यक विचारों से प्रेरित हैं जो केंद्र में सत्तारूढ़ दल के विरोध की आवाज को चुप कराना चाहते हैं ताकि 2024 की शुरुआत से लेकर मध्य तक होने वाले संसदीय चुनावों से पहले अंतिम कुछ महीनों में सनसनीखेज खबरें बन सकें."