Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy) में ईडी (ED) के समन को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फिर गैर कानूनी करार दिया है. इस बार उन्होंने इतना जरूर है कि वो ईडी के सवालों का जवाब देंगे. इसके बाद दिल्ली बीजेपी (BJP) नेता हरीश खुराना (harish Khurana) ने सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'सीएम साहब आप ईडी के सामने झुक गए.' 

Continues below advertisement

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सोमवार को अपने बयान मे कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल जी अगर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जवाब देना है तो आज ही दे दीजिए. आप ईडी के सामने झुक गए. ईडी के बहुत सारे सवालों का आपको जवाब देना है.'

 

Continues below advertisement

ये है बीजेपी नेता का बयान

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, 'जैसाकि लग रहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी समन को एक बार फिर स्किप कर गए हैं. यह आठवां मौका है जब उन्होंने कानून का पालन न करते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए और समन को स्किप करना ही बेहतर समझा है. अब साहब कह रहे हैं कि 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी के सवालों का जवाब दूंगा. सीएम अरविंद केजरीवाल जी, उस दिन का क्या कोई मुहूर्त् निकला है?  आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जवाब देना है. ये काम आप आज भी कर सकते हैं. सच यह है कि यह सिर्फ एक बहाना है.'

ईडी से मांगी डेट

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस बार उन्होंने इतना जरूर कहा है कि वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. ईडी से इसके लिए डेट भी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के सामने ऑनलाइन मोड में हाजिर होंगे.

जान बूझकर रहे कानून का उल्लंघन

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल जान बुझकर कानून का उल्लंधन कर रहे हैं. शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार ने घोटाला किया है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम आज रामराज्य बजट की बात कर रहे हैं. आपने दिल्ली को लूटा है. आज पुरा देश राममय है, तो आप राम बजट की बात कर रहे है. आपोक शर्म आनी चाहिए. 

जान बूझकर रहे कानून का उल्लंघन

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल जान बुझकर कानून का उल्लंधन कर रहे हैं. शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार ने घोटाला किया है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम आज रामराज्य बजट की बात कर रहे हैं. आपने दिल्ली को लूटा है. आज पुरा देश राममय है, तो आप राम बजट की बात कर रहे है. आपोक शर्म आनी चाहिए. 

बीजेपी पेश करेगी राम राज्य का बजट

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ईडी के सामने सीएम अरविंद केजरीवाल का आज भी पेश न होने पर कहा कि मुझे उनके कानूनी सलाहकार पर तरह आ रहा है. वह जांच एजेंसी से थर थर कांप रहे हैं. कोर्ट कह रहा है की आपको जवाब देना होगा. केजरीवाल ने शराब कांड में बडा घोटाला किया है. अब केजरीवाल बच नहीं पाएंगें. मुख्यमंत्री अगर कानून का पालन नहीं करते हैं, तो यह बहुत बडीं चिंता की बात है. 

उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये बजट रामराज्य लाएगा तो इससे पहले वाला क्या था?  2025 में दिल्ली में बीजेपी की सता आएगी और हमलोग रामराज्य का बजट पेश करेंगें. मुझे तरस आ रहा है कि कांग्रेस के बडें चेहर अपने सीट पर नहीं लड रहे है. प्रियंका गांधी दमन और दीव जा रही है.

Delhi: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में मातृ शक्ति सुरक्षित, नारी शक्ति वंदन में दिखाई दे रही झलक', वीरेंद्र सचदेवा का बयान